scorecardresearch
 

Mud Mud Ke Song: Michele Morrone-Jacqueline Fernandez का सेक्सी अंदाज, फिर भी फीका है गाना

इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ने गाया है. कहा जा सकता है कि ये गाना सुनने में ज्यादा खास नहीं है. गाना सुनने में भले ही खास ना हो, लेकिन देखने में काफी दिलचस्प है. गाने की स्टोरी की बात करें तो इसमें जैकलीन फर्नांडिस एक कैबरे डांसर बनी हैं. तो वहीं Michele Morrone एक डॉन के रोल में है.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस, Michele Morrone
जैकलीन फर्नांडिस, Michele Morrone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जबरदस्त है मिकेल-जैकी की केमिस्ट्री
  • टोनी और नेहा कक्कड़ ने गाया गाना
  • सेक्सी है मुड़ मुड़ के का वीडियो

जैकलीन फर्नांडिस के नए गाने मुड़ मुड़ के म्यूजिक वीडियो का इंतजार काफी समय से हो रहा था. अब आखिरकार ये गाना रिलीज हो गया है. इस बेहद सेक्सी सॉन्ग में जैकलीन फर्नांडिस ने इटैलियन एक्टर Michele Morrone के साथ काम किया है. गाने में मिकेल और जैकलीन की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने लायक है. दोनों ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है. 

Advertisement

वीडियो में मिकेल-जैकलीन का रोमांस

इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की जोड़ी ने गाया है. कहा जा सकता है कि ये गाना सुनने में ज्यादा खास नहीं है. गाना सुनने में भले ही खास ना हो, लेकिन देखने में काफी दिलचस्प है. गाने की स्टोरी की बात करें तो इसमें जैकलीन फर्नांडिस एक कैबरे डांसर बनी हैं. तो वहीं Michele Morrone एक डॉन के रोल में है. जैकलीन फर्नांडिस को डांस करते हुए Michele Morrone मुड़ मुड़कर देखते रहते हैं, जिसके बाद उनके पीछे कुछ गुंडे पड़ जाते हैं. गाने में कार चेसिंग के बाद आपको ट्विस्ट देखने मिलता है. 

प्राइवेट फोटो लीक होने से नाराज ठग सुकेश, बताया क्यों जैकलीन को दिए महंगे ग‍िफ्ट

कौन है Michele Morrone?

जैकलीन फर्नांडिस और Michele Morrone का नया म्यूजिक वीडियो आते ही वायरल हो गया है. इस गाने के साथ Michele ने अपना हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया है. Michele Morrone को नेटफ्लिक्स की फिल्म 365 Days से पहचान मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने डॉन मासिमो का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस Anna-Maria Sieklucka ने लीड रोल किया था. लेखिका Blanka Lipińska की पोलिश किताब 365 dni (Days) पर इस फिल्म को बनाया गया था.

Advertisement

सुकेश संग रिलेशन के बीच काम पर फोकस कर रहीं Jacqueline Fernandez, मिला नया प्रोजेक्ट

फिल्म में इरॉटिक लव स्टोरी दिखाई गई थी. इस फिल्म को कई दर्शकों ने पसंद किया तो वहीं मेकर्स को इसके चलते विवाद का सामना भी करना पड़ा था. जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा जैकलीन के पास राम सेतु, सर्कस, अटैक और एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है.

 

Advertisement
Advertisement