scorecardresearch
 

Film Wrap: प्रेग्नेंट श्लोका मेहता ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वरुण धवन ने ऑन-स्टेज मॉडल को किया किस

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन एंटरटेनमेंट में क्या खास हुआ. वरुण ने शनिवार को हुए नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद संग डांस किया. वो जीजी को अपनी गोद में उठाकर नाचे और उन्हें Kiss भी किया. वहीं इवेंट में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खास लुक में नजर आईं.

Advertisement
X
फिल्म रैप: श्लोका मेहता, वरुण धवन
फिल्म रैप: श्लोका मेहता, वरुण धवन

फिल्म रैप में देखें रविवार के दिन एंटरटेनमेंट में क्या खास हुआ. वरुण ने शनिवार को हुए नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद संग डांस किया. वो जीजी को अपनी गोद में उठाकर नाचे और उन्हें Kiss भी किया. वहीं इवेंट में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खास लुक में नजर आईं. श्लोका मेहता ग्रीन कलर के हल्टर नेकलाइन टॉप और क्रीमी स्कर्ट में दिखीं. 

Advertisement

Kapil Sharma: जब किन्नर बनकर कप‍िल शर्मा ने किया पहला शो, इंग्लिश गाना गाकर जीती थी ट्रॉफी
कपिल शर्मा ने अपने शोज के दौरान अपने थिएटर के दिनों का हमेशा जिक्र किया है. बता दें, कॉलेज के दिनों से ही कपिल अमृतसर के थिएटर ग्रुप से जुड़े थे. उन दिनों कपिल की इस एक्टिंग कला को परखने वाले थिएटर ग्रुप के डायरेक्टर विक्रम ग्रोवर थे. वक्त बीतने के साथ कपिल और विक्रम करीबी दोस्त भी बन गए. आज विक्रम कपिल के उन दोस्तों में शुमार हैं, जिनका अगर रात के दो बजे भी कॉल आ जाए, तो कपिल मिस नहीं करते हैं. विक्रम हमसे कपिल के थिएटर की दिनों की कई दिलचस्प यादें शेयर करते हैं. 

NMACC इवेंट में आए ये सेलेब्स, पहुंचे सलमान, एक्स- गर्लफ्रेंड भी हुईं शामिल, देखें Photos
नीता अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी सक्सेसफुल रहा. इस ग्रैंड इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए. हर कोई अपने बेस्ट आउटफिट में नजर आया. इवेंट के दूसरे दिन की थीम थी 'इंडिया इन फैशन'. इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर सलमान खान, न्यासा देवगन, काजोल, ऋतिक रोशन से लेकर शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना समेत कई दिग्गज शामिल हुए. आइए बताते हैं, कौन क्या पहनकर आया था.

Advertisement

अंबानी की पार्टी में वरुण धवन ने सुपरमॉडल को किया Kiss, गोद में उठाकर नाचने पर हुए ट्रोल, Video

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. वरुण ने शनिवार को हुए नीता अंबानी कल्चरल इवेंट में हॉलीवुड की सुपरमॉडल जीजी हदीद संग डांस किया. वो जीजी को अपनी गोद में उठाकर नाचे और उन्हें Kiss भी किया. इसके चलते वरुण को खरी-खरी सुननी पड़ रही है. इसे लेकर उन्होंने एक्टर ने सफाई भी दी है.

दूसरी बार मां बनने वाली हैं अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च का दूसरा दिन भी काफी शानदार रहा. इवेंट में अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता खास लुक में नजर आईं. श्लोका मेहता ग्रीन कलर के हल्टर नेकलाइन टॉप और क्रीमी स्कर्ट में दिखीं. 
 

Birthday Special: आखिर क्यों अजय देवगन ने एक आंख से शूट की थी फिल्म 'खाकी'? मेकअप मैन हरीश ने खोला राज
 फिल्म 'फूल और कांटे' से जब अजय देवगन अपनी बॉलीवुड एंट्री कर रहे थे, तो उनके साथ इसी फिल्म से जुड़े थे उनके मेकअप मैन हरीश. हरीश और अजय का सफर 32 साल का है. हरीश ने अजय की जर्नी को बहुत करीब से देखा है. अजय देवगन के जन्मदिन पर खास वो हमें उनकी जर्नी के दिलचस्प किस्से सुना रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement