डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' इस समय बॉलीवुड का वो सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है जिसपर दर्शकों की ही नहीं, इंडस्ट्री की भी नजरें लगी हुई हैं. अभी तक फिल्म ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन अलग-अलग रिपोर्ट्स और सेट से लीक हुई तस्वीरों से ये कन्फर्म हो चुका है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में प्रभु श्रीराम का रोल कर रहे हैं.
अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि उनके हिसाब से 'एनिमल' स्टार रणबीर, 'रामायण' में लीड रोल निभाने के लिए क्यों परफेक्ट चॉइस हैं. मुकेश ने कहा कि फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों को भी समझ आ जाएगा कि रणबीर कपूर के अलावा इस रोल में कोई और एक्टर क्यों नहीं हो सकता था. उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म में लक्ष्मण के किरदार के लिए कास्टिंग करना उनके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था.
क्यों श्रीराम के रोल में परफेक्ट हैं रणबीर
मुकेश छाबड़ा ने रणबीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बताया कि डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म के प्रोसेस में बहुत पहले ही रणबीर को कास्ट कर लिया था. उन्होंने कहा, 'एक बार फिल्म देखने के बाद आपको समझ आएगा कि ये एकदम सही कास्टिंग क्यों है. मुझे लगता है कि मैंने अपने करियर में सबसे ज्यादा काम रणबीर और राजकुमार राव के साथ किया है. एक्टिंग की बात ही तो रणबीर को कोई पीछे नहीं छोड़ सकता.' इस बात का मतलब समझाते हुए मुकेश ने आगे कहा, 'वो इसे लेकर बहुत न्यूट्रल हैं. उन्हें हिट-फ्लॉप से बहुत फर्क नहीं पड़ता. उन्हें सिर्फ एक्टिंग की चिंता रहती है.'
मुकेश ने कहा कि उन्होंने 'रॉकस्टार', 'संजू' और 'बॉम्बे वेलवेट' जैसी फिल्मों में रणबीर को बहुत पास से ऑब्जर्व किया है. उनकी सबसे बड़ी क्वालिटी ये है कि वो एफर्टलेस लगते हैं. उन्होंने आगे बताया, 'वर्कशॉप में कुछ एक्टर्स एक्स्ट्रा एफर्ट लगाते हुए नजर आ जाते हैं, लेकिन स्क्रीन पर उन्हें देखकर आप ये बात नहीं नोटिस कर पाते. रणबीर अपनी परफॉरमेंस में जो एफर्ट डालते हैं, वो किसी के सामने नजर ही नहीं आने देते.'
सबसे मुश्किल रही लक्ष्मण की कास्टिंग
मुकेश ने बताया कि उन्होंने 'रामायण' में लक्ष्मण के रोल के लिए एक न्यू कमर को चुना क्योंकि बहुत सारे नामी एक्टर्स को लगा कि रणबीर के सामने इस किरदार में वो बहुत नोटिस नहीं होंगे. उन्होंने कहा, 'हमें लक्ष्मण के लिए एक बहुत प्यारा एक्टर मिला है. बहुत सारे लोगों ने लक्ष्मण के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन हम जिस एक्टर के साथ आगे बढ़ रहे हैं मैं उनसे बहुत खुश हूं, ये बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म होगी.'
मुकेश ने कहा कि इस किरदार का सबसे महत्वपूर्ण पहलू ये है कि उसे अपने भाई से बहुत प्रेम है और वो भाई के ओपिनियन को चैलेन्ज नहीं करता. उसे अपना सम्मान भी बनाकर रखना होता है, लेकिन वो बातचीत में डोमिनेट नहीं कर सकता. इसलिए इस 'साधारण, सीधी बात कहने वाले' किरदार की कास्टिंग सबसे मुश्किल थी.
मुकेश ने कहा, 'ये सबसे आखिरी रोल है जिसके लिए हमने कास्टिंग की. हमने एक यंग एक्टर को चुना है जिसने टेलीविजन पर बहुत काम किया है, वो बहुत प्यारा लड़का है. हमें उनसे बेहतर लक्ष्मण नहीं मिलता. मैं बहुत खुश हूं कि पहले हमने जिन लोगों को अप्रोच किया उन्होंने इनकार कर दिया, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि राम और लक्ष्मण तो हमेशा साथ ही नजर आएंगे.'
बता दें, कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में सामने आया था की टीवी एक्टर रवि दुबे 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाने जा रहे हैं. हालांकि, मेकर्स ने इस कास्टिंग पर भी ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. लेकिन कुछ दिनों बाद रवि को रणबीर के साथ डिनर के लिए पहुंचे भी नजर आए. 'रामायण' में रणबीर और रवि के अलावा साई पल्लवी, सनी देओल और KGF स्टार यश के काम करने की भी रिपोर्ट्स हैं.