scorecardresearch
 

गुस्से और तल्ख अंदाज के लिए मशहूर हैं शक्तिमान, कई बयानों ने खड़ा किया विवाद

मुकेश खन्ना आज कल अपने तल्ख अंदाज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका गुस्सा हमेशा नाक पर रहता है. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के शो को वाहियात कह दिया था.

Advertisement
X
शक्तिमान बने मुकेश खन्ना
शक्तिमान बने मुकेश खन्ना

एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने टाइम में ऐसी ऐक्टिंग की थी कि वे हमेशा के लिए सभी के दिलों में बस गए. महाभारत में भीष्म पितामाह के किरदार से शुरू करते हुए उन्होंने हिंदुस्तान को उसका पहला सुपरहीरो शक्तिमान दिया. बतौर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने लोकप्रियता के शिखर को छुआ और वे सभी के चहेेते बन गए. लेकिन पिछले कुछ सालों से वे फिल्मों से दूर हैं और विवादों के बहुत करीब.

Advertisement

मुकेश खन्ना आज कल अपने तल्ख अंदाज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका गुस्सा हमेशा नाक पर रहता है. हाल ही में उन्होंने कपिल शर्मा के शो को वाहियात कह दिया था. उन्होंने ना सिर्फ उस शो की बुराई की बल्कि महाभारत में अपने साथी कलाकार गजेंद्र चौहान के खिलाफ भी तल्खी दिखाई. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब मुकेश खन्ना ने अपने गुस्से से विवाद खड़ा किया हो. उन्होंने कई मौकों पर ऐसे बयान दिए हैं कि सभी हैरान रह गए हैं.

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ साल पहले सिर्फ एक गलती की थी. उन्हें ये नहीं पता था कि लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी कौन लेकर आया था. ये घटना उनके साथ केबीसी पर हुई थी. उस एक घटना की वजह से वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई ही थीं, इसके अलावा मुकेश खन्ना ने भी उन पर तंज कसा था. मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी को लॉकडाउन में रामायण देखने की सलाह दी थी. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई थी कि जिसके घर का नाम रामायण हो, उसे ऐसे सवाल का जवाब ना पता हो, ये शर्म की बात है. उन्होंने ये भी कहा था सोनाक्षी जैसे लोगों को काव्यों के बारे में कुछ नहीं पता. मुकेश खन्ना का ये कहना कई लोगों को रास नहीं आया था. इसे एक निजी हमले के तौर पर देखा गया था. बाद में मुकेश खन्ना भी सफाई देते रहे थे.

Advertisement

एकता कपूर

एकता कपूर ने वैसे तो कई सुपरहिट सीरियल बनाए हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर में महाभारत भी बनाई थी. उन्होंने कहानी हमारे महाभारत बनाई थी. उस सीरियल को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया था. उस सीरियल को किसी ने भी पसंद नहीं किया. ऐसे में मुकेश खन्ना ने भी एक कदम आगे बढ़कर कह दिया कि ऐसे सीरियल बनाएंगी तो खत्म हो जाएंगी. उन्होंने कहा था- एकता ने द्रौपदी के कंधे पर टैटू दिखाया था. उन्होंने उसे मॉर्डन बना दिया था. संस्कृति कभी मॉर्डन नहीं होती, संस्कृति को मॉर्डन करोगी तो खुद खत्म हो जाओगी. मुकेश खन्ना ने इससे पहले भी एकता पर ऐसी टिप्पणी की थी.

टिक टॉक पर विवादित बयान

टिक टॉक इस समय देश में बैन जरूर है, लेकिन एक वक्त इस प्लेटफॉर्म की वजह से कई लोगों की जिंदगी चल रही है. कई तो ऐसे भी थे जो पैसे कमा रहे थे. लेकिन हमेशा सीधा बोलने वाले मुकेश खन्ना ने इसे एक बेहुदगी का पिटारा कह दिया था. उन्होंने कहा था कि टिक टॉक फालतू लोगों का काम है, इसे जो चला रहा है वो भी फालतू है. मुकेश खन्ना का ये कहना कई लोगों को चुभ गया था. देश में एक वक्त कई लोगों ने इसे ही अपना रोजगार बना लिया था. ऐसे में उनका वो बयान रास नहीं आया था.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement