scorecardresearch
 

सोनाक्षी की परवरिश पर बोले थे मुकेश खन्ना, अब हो रहा पछतावा, चुप रहने का किया वादा!

सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को उनकी परवरिश पर सवाल उठाने के लिए निशाने पर लिया था. इस पूरे मुद्दे पर मुकेश खन्ना ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने कुबूला कि उन्हें ये मैटर इतना नहीं घसीटना चाहिए था. इसका उन्हें पछतावा है. उन्होंने सोनाक्षी को भरोसा दिलाया कि अब से वो ये मैटर नहीं उठाएंगे.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना

एक्टर मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा के सालों पुराने विवाद को फिर से घसीटा. एक्ट्रेस ही नहीं उनके पिता पर भी तंज कसा. मुकेश के मुताबिक, रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने में सोनाक्षी की नहीं बल्कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती थी. बस फिर क्या था. पिता का जिक्र होने पर सोनाक्षी भड़कीं. 

Advertisement

उन्होंनें लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर दिग्गज एक्टर की आलोचना की. मुकेश खन्ना को चेतावनी देते हुए कहा कि वो उनके पिता की परवरिश पर सवाल न उठाएं. इस पूरे मुद्दे पर मुकेश खन्ना ने रिएक्ट किया है. एक्टर ने कुबूला कि उन्हें ये मैटर इतना नहीं घसीटना चाहिए था. इसका उन्हें पछतावा है. 

सोनाक्षी को मुकेश खन्ना का जवाब

मुकेश खन्ना ने पोस्ट में लिखा- मुझे हैरानी होती है सोनाक्षी ने रिएक्ट करने में इतना वक्त लिया. मैं जानता था उनका नाम लेकर मैं उन्हें नाराज कर रहा था. लेकिन मेरा उन्हें या उनके पिता को बदनाम करने का कोई बुरा इरादा नहीं था. उनके पिता मेरे सीनियर हैं. मेरा उनके साथ बहुत अच्छा संबंध है.मैं आज की जेनरेशन के बारे में रिएक्ट कर रहा था जिन्हें Genz कहते हैं. ये लोग गूगल वर्ल्ड और मोबाइल फोन्स के गुलाम बन चुके हैं. उनकी नॉलेज विकिपीडिया तक सीमित है. यूट्यूब पर सोशल इंट्रैक्शन होता है. मेरे सामने सोनाक्षी का हाई-फाई केस था जिसका इस्तेमाल मैं दूसरों को सिखाने के लिए कर सकता था. हमारे कल्चर, संस्कृति और इतिहास में बहुत बड़ा ज्ञान समाहित है. इसे आज के हर युवा को जानना चाहिए, साथ ही गर्व के साथ महसूस करना चाहिए. बस इतना ही. और हां, मुझे पछतावा है मैंने इसके बारे में एक से ज्यादा इंटरव्यूज में बात की है. ये पॉइंट नोट किया गया है. ऐसा फिर से नहीं दोहराया जाएगा. इसका मैं भरोसा दिलाता हूं.

Advertisement
मुकेश खन्ना की पोस्ट

मुकेश खन्ना ने क्या कहा था?
शक्तिमान के रिवाइवल से अपनी बात को जोड़ते हुए एक्टर ने कहा था- 1970s के बच्चों से ज्यादा आज की जेनरेशन को शक्तिमान की गाइडेंस की जरूरत है. आज के बच्चे इंटरनेट में फंस चुके हैं. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड संग घूमने से फुरसत नहीं. वो तो दादा-दादी के नाम भी नहीं जानते. एक लड़की तो ये भी नहीं बता पाई कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी के शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने के बावजूद वो विवाद हुआ था. उनके भाई का नाम जबकि लव और कुश है. लोगों को गुस्सा आया कि सोनाक्षी इतना भी नहीं जानतीं. लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं  थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. क्यों उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया? क्यों वो इतने मॉर्डन हो गए? अगर मैं आज शक्तिमान होता तो बैठकर इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में समझाता.

सोनाक्षी ने कसा था तंज
सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना पर भड़कते हुए लिखा था- ''मैंने आपकी स्टेटमेंट पढ़ी, जिसमें आपने मेरे 'रामायण' से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का जिम्मेदार मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) को बताया. आपको याद दिला दूं कि उस समय हॉट सीट पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था. लेकिन आपने बार-बार सिर्फ मुझे ही टारगेट किया. सोनाक्षी ने आगे अपनी गलती मानते हुए लिखा- मैं मानती हूं कि उस दिन ब्लैंक हो गई थी. लेकिन आप भी भगवान राम के सिखाए गए सबक शायद भूल गए हैं. अगर भगवान राम मंथरा और कैकई को माफ कर सकते हैं. यहां तक की रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप भी इस बात को भुला सकते थे.''

''हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि मुझे आपकी माफी की जरूरत है. लेकिन हां मैं चाहती हूं कि आप इस इंसीडेंट को भूल जाएं और बार-बार इसपर बात करना बंद कर दें.  सोनाक्षी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा- अगर आपने फिर से मेरी परवरिश पर सवाल उठाए तो याद रखिए कि मेरे माता-पिता की परवरिश और उनकी दी हुई वैल्यूज की वजह से ही मैंने आपको इतने सम्मान के साथ जवाब दिया है. ''

Advertisement

KBC के सेट पर आख‍िर हुआ क्या था? 

मालूम हो, 2019 में अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सोनाक्षी गेस्ट बनकर पहुंची थीं. शो के दौरान उनसे पूछा गया था हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? एक्ट्रेस इसका जवाब नहीं दे पाई थी. उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. तब जाकर वो जीत पाईं. रामायण से जुड़े इतने सरल सवाल का जवाब न दे पाने पर एक्ट्रेस की खूब किरकिरी हुई थी. अमिताभ भी सोनाक्षी के जवाब न जानने पर हैरान हुए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement