scorecardresearch
 

Zeenat Aman के लिव-इन रिलेशनशिप बयान पर Mukesh Khanna का वार, बोले- ये हमारी संस्कृति नहीं

जीनत अमान का लिव-इन रिलेशनशिप वाला पोस्ट वायरल है और सितारों का इसपर टिप्पणी करना जारी है. एक्ट्रेस मुमताज और सायरा बानो के बाद अब 'महाभारत' और 'शक्तिमान' जैसे हिट शोज में नजर आए एक्टर मुकेश खन्ना ने भी अपना रिएक्शन इसपर दिया है. मुकेश ने जीनत की सलाह पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना, जीनत अमान
मुकेश खन्ना, जीनत अमान

70 के दशक की फेमस अदाकारा जीनत अमान की लिव-इन रिलेशनशिप पर कही बात अभी तक चर्चा में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर एक्टिव जीनत अमान अक्सर अपने फैंस से खुलकर बात करती हैं. अपने पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस पुराने दिनों के किस्से शेयर करती हैं. साथ ही रिश्तों को लेकर यंग जनरेशन को सलाह भी देती हैं. बीते दिनों जीनत ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी कपल को शादी जैसा फैसला लेने से पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहिए. इससे आपको दूसरे शख्स को जानने और समझने का मौका मिलता है.

Advertisement

जीनत अमान का ये पोस्ट वायरल हुआ और इसपर सितारों ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस मुमताज और सायरा बानो ने जीनत अमान की इस सलाह का विरोध किया था. अब 'महाभारत' और 'शक्तिमान' जैसे हिट शोज में नजर आए एक्टर मुकेश खन्ना ने भी अपना रिएक्शन इसपर दे दिया है. मुकेश ने जीनत की सलाह पर आपत्ति जताई है.

मुकेश खन्ना का बड़ा बयान

दैनिक जागरण से बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा, 'हमारी संस्कृति और इतिहास में लिव-इन रिलेशनशिप जैसी बात को कभी मान्यता नहीं दी गई है. यह तो पश्चिमी सभ्यता से आया है. इस बारे में जीनत अमान जो बातें कर रही हैं, उन्होंने तो पहले दिन से पश्चिमी सभ्यता के अनुसार ही जिंदगी जी है.' 

उन्होंने आगे कहा, 'लिव-इन रिलेशन पर जीनत जो कह रही है कि इससे लड़का-लड़की एक दूसरे को पहचानेंगे. अरे साहब, यह एक दूसरे को पहचानने की बात नहीं है. भारतीय संस्कृति में यह स्वीकार्य नहीं है. आप जरा सोचिए अगर लड़का-लड़की शादी से पहले एक दूसरे के साथ पति-पत्नी की तरह लिव इन में रहते हैं और उनकी बात नहीं बनती, तो सोचिए दोनों पर क्या गुजरेगी. जो लोग ऐसी बातें बोल रहे हैं, उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए.'

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

मुमताज और सायरा ने भी किया विरोध

मुकेश खन्ना से पहले एक्ट्रेस मुमताज ने जीनत अमान ने लिव-इन रिलेशनशिप वाले बयान पर विरोध जताया था. जूम के साथ बातचीत में मुमताज ने कहा था, 'जीनत को ख्याल रखना चाहिए कि वो क्या सलाह दे रही हैं. उन्हें अचानक सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी मिल गई है, मैं उनका कूल आंटी दिखने का उत्साह समझती हूं. लेकिन हमारी नैतिक सोच के उलट सलाह देकर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना सही नहीं है. आप जीनत को ही ले लो मिसाल के तौर पर... वो मजहर खान को शादी के कई साल पहले से जानती थीं. उनकी शादी नर्क से कम नहीं थी. तो उन्हें रिश्तों पर सलाह देनी ही नहीं चाहिए.'

वहीं सीनियर एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी जीनत अमान की कही बात पर असहमति जताई हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था, 'मैं ज्यादा पढ़ती नहीं हूं और मैंने फॉलो नहीं किया कि वो (जीनत और मुमताज) क्या कह रही हैं. लेकिन हम बहुत ओल्ड फैशन्ड लोग हैं. हमारा ट्रेंड 40-50 साल पहला का है. इस बात से तो मैं सहमत नहीं हो सकती हूं कभी भी. मैं लिव-इन रिलेशनशिप का प्रचार कभी नहीं करूंगी. मेरे लिए ये वो चीज है जिसके बारे में मैं सोच भी नहीं सकती और न ही उसे कुबूल कर सकती हूं.'

Advertisement

जीनत ने कही थी ये बात

मुमताज की बात का जवाब जीनत अमान ने भी दिया था. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा था, 'हर किसी का अपना ओपिनियन होता है. मैंने कभी दूसरों की पर्सनल लाइफ पर कमेंट नहीं किया और या ही अपने किसी साथी कलाकार को नीचा दिखाया है. और मैं अब भी ऐसा नहीं करूंगी.'

Live TV

Advertisement
Advertisement