scorecardresearch
 

विवादित वीडियो पर बोले मुकेश खन्ना, 'मुझसे ज्यादा महिलाओं का सम्मान कोई नहीं करता'

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर अपना पूरा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मीटू से लेकर महिला सुरक्षा तक हर मुद्दे पर अपने विचार रख रहे हैं. एक्टर के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, वो सिर्फ एक अंश है और उसके आधार पर उन्हें गलत नहीं ठहराया जा सकता.

Advertisement
X
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना

एक्टर मुकेश खन्ना का कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुकेश खन्ना ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं के घर से बाहर जाने की वजह से सबसे बुरा असर उन बच्चों पर पड़ता जिन्हें एक आया के हवाले छोड़ दिया जाता है. जब उस वीडियो को लेकर इतना बवाल मचा, तो अब खुद मुकेश खन्ना ने सफाई पेश की है.

Advertisement

महिलाओं पर विवादित वीडियो पर मुकेश खन्ना की सफाई

मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर अब अपना पूरा वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मीटू से लेकर महिला सुरक्षा तक हर मुद्दे पर अपने विचार रख रहे हैं. एक्टर के मुताबिक सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, वो सिर्फ एक अंश है और उसके आधार पर उन्हें गलत नहीं ठहराया जा सकता. वहीं एक्टर ने एक और पोस्ट के जरिए महिलाओं को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. मुकेश ने सोशल मीडिया पर एक काफी लंबी पोस्ट लिखी है. वे पोस्ट में लगातार कह रहे हैं कि वे महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं.

वे उनके काम करने के खिलाफ कभी नहीं है. पोस्ट में लिखा है- मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए. मैं सिर्फ़ ये बताने जा रहा था कि Me Too की शुरुआत कैसे होती है. हमारे देश में औरतों ने हर फ़ील्ड में अपनी जगह बनाई है. फिर चाहे वो डिफ़ेन्स मिनिस्टर हो, फ़ाइनैन्स मिनिस्टर हो, विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है. तो मैं नारी के काम करने के ख़िलाफ़ कैसे हो सकता हूं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

मुझे सचमुच हैरानी हो रही है कि मेरे एक स्टेट्मेंट को बहुत ही ग़लत तरीक़े से लिया जा रहा है। मुझे औरतों के ख़िलाफ़ बताया जा रहा है। जितनी इज़्ज़त मैं नारियों की करता हूँ शायद ही कोई करता होगा। इसीलिए मैंने LAXMI BOMB नाम का विरोध किया। मैं नारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूँ। हर रेप कांड के ख़िलाफ़ मैं बोला हूँ।मेरे एक इंटर्व्यू की क्लिपिंग को लेकर कुछ लोगों ने शोर मचा दिया है। मैंने कभी नहीं कहा कि औरतों को काम नहीं करना चाहिए। मैं सिर्फ़ ये बताने जा रहा था कि Me Too की शुरुआत कैसे होती है। हमारे देश में औरतों ने हर फ़ील्ड में अपनी जगह बनाई है। फिर चाहे वो डिफ़ेन्स मिनिस्टर हो, फ़ाइनैन्स मिनिस्टर हो , विदेश मंत्री हो या स्पेस में हो हर जगह नारी ने अपना परचम लहराया है। तो मैं नारी के काम करने के ख़िलाफ़ कैसे हो सकता हूँ। उस विडीओ इंटर्व्यू में मैं सिर्फ़ नारी के बाहर जाकर काम करने से क्या दिक़्क़तें आ सकती हैं उस पर रोशनी डाल रहा था। जैसे घर के बच्चे अकेले पड़ जातें हैं। मैं पुरुष और नारी धर्म की बात कर रहा था जो हज़ारों सालों से चला आ रहा है। मैंने ये नहीं कहा कि नारी बाहर जाती है तो Me Too होता है। मैंने एक साल पहले इसी टॉपिक पर एक विडीओ बनाई थी जो मैं आप लोगों को दिखाना चाहता हूँ कि तब भी मैंने यही कहा था कि नारियों को अपने काम काने की जगह पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी चाहिये। मैंने तब भी नहीं कहा कि नारियाँ काम पर ना जाएँ। तो आज कैसे कह सकता हूँ। मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूँ कि मेरे स्टेट्मेंट को ग़लत तरीक़े से मत पेश करें। मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फ़िल्मी सफ़र इस बात की पुष्टि करता है मैंने हमेशा नारियों की इज़्ज़त की है। इस बात को हर कलाकार या हर फ़िल्म यूनिट का मेम्बर जानता है कि मैंने हमेशा सबकी इज़्ज़त की है।अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेट्मेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफ़सोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया। मुझे इस बात की चिंता नहीं कि नारी समाज मेरे ख़िलाफ़ हो जाएगा। उन्हें होना भी नहीं चाहिए।मेरी ज़िंदगी खुली किताब है। सब जानते हैं कि मैंने कैसे ज़िंदगी जी है और कैसे जी रहा हूँ। मैं अपना वही इंटर्व्यू आपको पूरा दिखाना चाहता हूँ जिसमें से ये क्लिपिंग ली गई है। आपको पता चलेगा मैं नारियों के प्रति क्या विचार रखता हूँ।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

महिलाओं के काम करने के खिलाफ नहीं- मुकेश

वहीं मुकेश खन्ना को इस बात का भी दुख है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है. वे मानते हैं कि उन्होंने फिल्मी करियर में हमेशा हर नारी का सम्मान किया है. अपने इस प्वाइंट पर जोर देते हुए मुकेश कहते हैं- मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेट्मेंट को ग़लत तरीक़े से मत पेश करें. मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फ़िल्मी सफ़र इस बात की पुष्टि करता है क‍ि मैंने हमेशा नारियों की इज़्ज़त की है. इस बात को हर कलाकार या हर फ़िल्म यूनिट का मेम्बर जानता है कि मैंने हमेशा सबकी इज़्ज़त की है.अगर कोई भी नारी मेरे इस स्टेट्मेंट से आहत हुई हो तो मुझे अफ़सोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया.

देखें: आजतक LIVE TV 

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो रही थी उसमें मुकेश खन्ना ने कहा था- ये मी टू की प्रॉब्लम शुरू तब हुई जब महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर काम करना शुरू किया. वे आज पुरुषों संग कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती हैं. लेकिन इससे सबसे ज्यादा वो बच्चा सफर करता है जिसे अपनी मां से दूर होना पड़ता है. वो बच्चा एक आया के साथ रहने को मजबूर होता है. उसके साथ बैठकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल देखता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement