scorecardresearch
 

'मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार का प्लान, बोले- साल में करना चाहते हूं कम से कम 3 फ‍िल्में

अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको के दिल में खास पहचान बनाने वाले एक्टर विनीत कुमार के लिए एक्टिंग जुनून है. विनीत साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं. वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें कुछ अलग हटकर काम करने का मौका मिले.

Advertisement
X
 विनीत कुमार
विनीत कुमार

अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको के दिल में खास पहचान बनाने वाले एक्टर विनीत कुमार के लिए एक्टिंग जुनून है. वह इसके लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं. एक तरह से यह उनका पहला प्यार है.  उन्होंने मेड‍िकल की पढ़ाई छोड़कर फिल्म लाइन को ज्वॉइन किया था. मूलरूप से बनारस के रहने वाले विनीत साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं. वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं, जिसमें उन्हें कुछ अलग हटकर काम करने का मौका मिले.  वो फिल्मों में कुछ नया करना चाहते हैं.

Advertisement

साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं विनीत

'मुक्केबाज' फिल्म के एक्टर विनीत का कहना है कि वो साल में कम से कम तीन फिल्में करना चाहते हैं. विनीत कहते हैं, 'मेरी कोशिश यह है कि मैं साल में एक फिल्म ऐसी करूं, जो 'फिल्म फेस्टिवल' में जाए. उसके अलावा साल में दो फिल्में और करूं.  जिसमें एक फिल्म बड़े बजट के सितारों के साथ हो. फिर एक मध्यम दर्जे की फिल्म करना चाहूंगा, जिसमें कुछ नया प्रयोग कर सकूंगा.'

फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी पहचान

बनारस के रहने वाले विनीत ने आयुर्वेद में डॉक्टर की पढ़ाई की थी. लेकिन उन्हें एक्टर बनना था. ऐसे में वो बनारस की गलियां छोड़ मुंबई पहुंच जाते हैं अपना सपना पूरा करने. विनीत साल 2005 में एक टैलेंट हंट शो 'सुपरस्टार्स टैलेंट हंट' में हिस्सा लेने मुंबई आए थे. यहां वो एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर से मिले. महेश मांजरेकर ने विनीत को अपनी फिल्म 'सिटी ऑफ गोल्ड' में बड़ा रोल दिया था. उसके बाद उन्होंने कई छोटे-बड़े फिल्म किए. उन्हें पहचान 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली थी.  

Advertisement

एक्टर विनीत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह विक्की कौशल की फिल्म 'छावा', अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशांची, सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आने वाले हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement