scorecardresearch
 

सलमान खान को राहत, कोर्ट ने Selmon Bhoi गेम को हटाने के दिए आदेश

एडिशनल सेशन जज केएम जयसवाल ने कहा कि डिफेंडेंट ने अपने कमर्शियल फायदे के लिए सलमान खान की पहचान का इस्तेमाल किया है. जज ने अपने आदेश में ये भी कहा कि गेम और उसकी फोटोज को देख पहली नजर में लगता है कि इसकी पहचान सलमान खान से मिलती है. और सलमान ने गेम को इंस्टॉल करने, तैयार करने और चलाने के लिए सहमति नहीं दी थी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने गेम को चलाने के लिए सहमति नहीं दी थी
  • निजता के अधिकार का हनन हुआ है
  • कमर्शियल फायदा उठाया गया

मुंबई कोर्ट ने 'Selmon Bhoi' नाम के गेम पर अस्थायी रोक लगा दी है. हाल ही में Selmon Bhoi नाम का ये गेम यंग जेनरेशन में काफी पॉपुलर हुआ था. हालांकि, अब मुंबई कोर्ट ने इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का आदेश दिया है. जज ने गेम बनाने वाली कंपनी पैरोडी स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और Google LLC को गेम Selmon Bhoi को गूगल प्ले स्टोर से हटाने का निर्देश दिया. कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख तक गेम के मेकर्स को गेम रीलॉन्च-रीक्रिएट करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

एडिशनल सेशन जज केएम जयसवाल ने कहा कि डिफेंडेंट ने अपने कमर्शियल फायदे के लिए सलमान खान की पहचान का इस्तेमाल किया है. जज ने अपने आदेश में ये भी कहा कि गेम और उसकी फोटोज को देख पहली नजर में लगता है कि इसकी पहचान सलमान खान से मिलती है. और सलमान ने गेम को इंस्टॉल करने, तैयार करने और चलाने के लिए सहमति नहीं दी थी. इसलिए उनकी निजता के अधिकार का हनन हुआ है और सलमान की छवि खराब हुई.


PHOTOS: 'क्लीवेज किंग' Ranveer Singh का एयरपोर्ट लुक, चर्चा में नया हेयर स्टाइल
 

BB OTT: प्रतीक को टास्क में 'बेस्ट फ्रेंड' मूस ने दिया धोखा, फूट-फूटकर रोए, नेहा भसीन ने संभाला

सलमान ने दायर की याचिका

बता दें कि सलमान खान ने गेम बनाने वाली कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया था कि Selmon Bhoi का उच्चारण, सलमान खान के फैंस बीच पॉपुलर उनका नाम 'सलमान भाई' की ही तरह है. वहीं गेम में जो इमेज का इस्तेमाल किया गया है वो भी उनसे मिलती जुलती है. गेम में ऐसे सीन शामिल हैं जो "हिट एंड रन केस" और "ब्लैकबक केस" की कथित घटनाओं पर बेस्ड हैं.  
 
सलमना ने ये भी तर्क दिया कि गेम के जरिए, कंपनी ने जानबूझकर उनकी सहमति के बिना कमर्शियल फायदा उठाया और तथ्यात्मक रूप से गलत जानकारी दिखाकर उनकी प्रतिष्ठा और साख को खतरे डाला. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement