शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया. इस क्रूज शिप में एनसीबी की टीम यात्री बनकर पहुंची थी और उन्होंने पार्टी में छापा मारा. इस पार्टी में बॉलीवुड, फैशन और बिजनेस से जुड़े लोग शामिल हुए थे. इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आर्यन खान भी थे. मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ने पार्टी के लोगों के साथ-साथ आर्यन खान से भी पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
सामने आया आर्यन का वीडियो
मुंबई में स्थित एनसीबी के दफ्तर में आर्यन खान सहित अन्य लोगों से पूछताछ हुई. ऐसे में आर्यन खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने हाथ में बैग लिए नजर आ रहे हैं. आर्यन से एक शख्स कुछ कह रहा है. आर्यन खान ने व्हाइट टी-शर्ट, रेड शर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक मास्क पहना हुआ है.
इस पार्टी में आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट भी शामिल थे. अरबाज सेठ मर्चेंट का ड्रग्स केस से गहरा नाता बताया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि अरबाज सेठ मर्चेंट, आर्यन खान के दोस्त हैं. खबर है कि एनसीबी अधिरकारी समीर वानखेड़े अरबाज से पूछताछ की जबकि आर्यन खान से वीवीएस सिंह पूछताछ की.
क्रूज ड्रग्स पार्टी: Shah Rukh के बेटे Aryan से पूछताछ जारी, कहा- गेस्ट के रूप में बुलाया गया
बता दें कि इस ड्रग पार्टी में लोगों के जूतों सहित अन्य जगहों पर ड्रग्स मिले हैं. आर्यन खान सहित पार्टी में शामिल हुए लोगों से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ की. आर्यन ने बताया कि उन्हें बतौर मेहमान इस पार्टी में आमंत्रित किया गया था. हिरासत में लिए गए लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हिरासत में लिए गए कुछ लोगों के पास स्मॉल क्वांटिटी में नशे का सामान बरामद हुआ है.