scorecardresearch
 

आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में शाहरुख के बेटे का नाम नहीं

मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान को NCB चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की. दाखिल चार्जशीट में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. 

Advertisement
X
आर्यन खान-शाहरुख खान
आर्यन खान-शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन खान को बड़ी राहत
  • आर्यन के खिलाफ नहीं मिले सबूत
  • अबराम के बर्थडे पर आर्यन पर आया बड़ा फैसला

मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बड़ी राहत मिली है. आर्यन खान को NCB चार्जशीट में क्लीन चिट मिल गई है. NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की. दाखिल चार्जशीट में आर्यन खान का नाम शामिल नहीं था. आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले. 

Advertisement

आर्यन खान को बड़ी राहत

क्रूज ड्रग्स केस की चार्टशीट में मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को क्लीन चिट नहीं मिली है. दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं. अरबाज मर्चेंट स्टारकिड आर्यन खान के दोस्त हैं. चार्टशीट में 6 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिलने की बात लिखी है. जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें आर्यन खान, अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा, मानव सिंघल शामिल हैं. बाकी 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है. अब इन 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा. 

Aryan Khan Drugs Case Timeline: क्रूज पर गिरफ्तारी से कोर्ट में क्लीन चिट तक...जानें आर्यन खान केस में कब, क्या हुआ
 

 

किसे नहींं मिली क्लीन चिट?

जिन 14 लोगों पर आरोप तय हुए हैं उनमें अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, विक्रांत छोकर, मोहर जयसवाल, इसमीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा, नुपुर सतीजा, अब्दुल कादर शेख, श्रेयस नायर, मनीष राजगड़िया, अचित कुमार, Chinedu Igwe, शिवराज हरिजन, Okoro Uzeoma के नाम हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

2 अक्टूबर 2021 को Cordelia Cruise शिप पर NCB ने रेड मारी थी. एनसीबी को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्रूज शिप से आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया. फिर अगले दिन इन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हुए ये सभी लोग अलग अलग वक्त में जमानत पर बाहर आ गए थे. एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है. आर्यन खान इस मामले में 28 दिनों तक जेल में रहे थे. बेटे को रिहा करवाने में शाहरुख खान और उनकी लीगल टीम ने पूरी जान लगा दी थी.

Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection Day 7: 100 करोड़ से दो कदम दूर भूल भुलैया 2, बनेगी कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

आर्यन पर एनसीबी ने इंटरनेशनल मार्केट में ड्रग्स ट्रेडिंग का आरोप लगाया था. हालांकि आर्यन के पास से एनसीबी को ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी. आर्यन के दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से एनसीबी को ड्रग्स मिली थी. गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया था. फिर वे कई दिनों तक आर्थर रोड जेल में रहे. इस बीच उनकी जमानत याचिका बार बार खारिज होती रही. काफी मशक्कत के बाद 30 अक्टूबर को आर्यन खान जेल से रिहा हुए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement