scorecardresearch
 

आर्यन ने अनन्या से अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर?

Aryan Khan and Ananya Panday WhatsApp chats: ड्रग्स को लेकर हुई आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. आर्यन जहां अनन्या से गांजा अरेंज करने को कहते हैं, वहीं अनन्या भी हामी भरती हैं कि मैं गांजा मंगवाती हूं. आर्यन ने चैट में NCB का जिक्र भी किया है.

Advertisement
X
आर्यन खान और अनन्या पांडे
आर्यन खान और अनन्या पांडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आर्यन- अनन्या की चौंकाने वाली चैट्स आईं सामने
  • आर्यन ने मंगाई कई हजार रुपये की ड्रग्स
  • चैट में एनसीबी का भी जिक्र

Aryan Khan and Ananya Panday WhatsApp chats: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ड्रग्स मामले में आर्यन के बाद अब अनन्या पांडे भी मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं. ड्रग्स को लेकर हुई आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स मिली हैं. आर्यन और अनन्या की चैट में ड्रग्स की लेनदेन के साथ एनसीबी का भी जिक्र हुआ है. 

Advertisement

आर्यन ने चैट में दोस्तों को NCB के नाम से डराया 

आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच की चौंकाने वाली व्हाट्सएप चैट के जो स्क्रीनशॉट्स सामने आए हैं, उसमें एक स्क्रीनशॉट ग्रुप चैट का भी है, जिसमें आर्यन को "कोकेन टुमॉरो" का  प्रस्ताव देते हुए देखा गया है. वहीं, एक चैट में आर्यन 'एनसीबी' के नाम पर अपने दोस्तों को धमकाते भी दिखे हैं. 

किस बारे में हैं व्हाट्सएप चैट्स?

व्हाट्सएप चैट में आर्यन खान एक अचित कुमार से थोक में ड्रग्स खरीदने की बात कर रहे हैं. आर्यन खान ने अचित कुमार से 80,000 रुपये की ड्रग्स (weed) मंगवाई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___)

Drug Case: आर्यन खान को जेल या बेल? बॉम्बे हाई कोर्ट में आज सुनवाई, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी रखेंगे पक्ष 

चैट में अनन्या-आर्यन की क्या बात हुई?

पहला चैट मैसेज जुलाई 2019 का है. इन व्हाट्सएप चैट में अनन्या पांडे और आर्यन खान ड्रग्स पर चर्चा करते दिखे, जिसे आर्यन ने weed बताया.  इस पर अनन्या ने कहा कि इसकी काफी डिमांड है. 

Advertisement

आर्यन खान ने कहा- मैं तुमसे चुपके से ले लूंगा. 

अनन्या पांडे- ठीक है

आर्यन : Weed

अनन्या :  ये डिमांड में है

आर्यन : मैं तुमसे ले लूंगा सीक्रेटली.

अनन्या : ठीक है

उसी दिन आर्यन और अनन्या की दूसरी चैट

अनन्या : मैं अब इस बिजनेस में हूं

आर्यन : तुम Weed लाई हो?

आर्यन : अनन्या

अनन्या : मुझे मिल रहा है

एनसीबी को जो लेटेस्ट चैट मिली है वो  04.18.2021 की है. इस चैट में आर्यन खान अपने दो दोस्तों से कोकेन के बारे में पूछ रहे हैं. 

आर्यन : कल कोकेन लेते हैं.

आर्यन : मैं तुम लोगों के लिए ला रहा हूं

आर्यन : By NCB

जेल में राम-सीता की कहानियां पढ़कर समय काट रहे Aryan Khan, लाइब्रेरी से ली 2 किताबें 

आर्यन ने चैट में दूसरे स्टार किड्स संग भी की बात

आर्यन खान के फोन से मिले व्हाट्सएप डेटा में दो अन्य लोगों के साथ ड्रग्स पर हुई ग्रुप चैट भी सामने आई है. एनसीबी के पास आर्यन खान की वो सभी चैट मौजूद हैं, जिसमें उनकी ड्रग्स को लेकर अनन्या पांडे के अलावा तीन दूसरे सेलिब्रिटी किड्स के साथ भी बात हुई है. 

चैट्स को लेकर अनन्या- आर्यन से हो रही पूछताछ

Advertisement

एनसीबी अब इन चैट के आधार पर आर्यन और अनन्या से पूछताछ कर रही है. आर्यन खान जहां फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है, वहीं एनसीबी ने अनन्या पांडे से दो राउंड की पूछताछ पूरी कर ली है. इंडिया टुडे टीवी को अब ये एक्सक्लूसिव  चैट्स मिली हैं, जिसे एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स बस्ट मामले में सबूत के रूप में अपने पास रखा है. 

आर्यन की जमानत पर सुनवाई आज
आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. देखने वाली बात होगी कि आर्यन को बेल मिलती है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement