सुशांत सिंह राजपूत केस में जबसे एम्स के डॉक्टर्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है, मुंबई पुलिस और सरकार फिर से इस मामले को लेकर बोलने लगी है. एम्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सुशांत का मर्डर नहीं हुआ था. उन्होंने सुसाइड ही किया था. सुशांत की बॉडी में भी किसी तरह का जहर नहीं पाया गया. अब ये बात सामने आने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान सामने आया है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
परमबीर सिंह ने ANI से बातचीत में कहा- वे सभी जिन्होंने बिना किसी सूचना के सुशांत केस को लेकर हमारी जांच की आलोचना की, अलग-अलग चैनलों पर जाकर बयानबाजी की और कमेंट्स किए. मैं उन सभी को चैलेंज करता हूं कि वे बताएं कि इस केस की जांच को लेकर क्या जानते हैं. जबकि केस को पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल रखा गया था. ये सब निजी स्वार्थ और मोटिवेशन कैंपन के बारे में था.
All those who criticised our investigation without any information, going to different channels & making comments, I challenge them to reveal what they know as probe was entirely confidential. It was all about vested interests & a motivated campaign: Mumbai Police Commissioner https://t.co/lGrygcBcUl pic.twitter.com/Sy0CkWrnsh
— ANI (@ANI) October 5, 2020
उन्होंने एम्स की रिपोर्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा- हमें इसे देख थोड़ा भी सरप्राइज नहीं हुआ है. कूपर अस्पताल की टीम भी इसी निष्कर्ष पर पहुंची थी. मुंबई पुलिस को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउंट बनाए गए थे. जिसमें काफी ज्यादा गाली-गलौज की गई. मुंबई पुलिस को एक गलत दृष्टि से उसकी छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी. हमारी साईबर टीम इन सारे अकाउंट्स की जांच कर रही है. जो लोग इन फर्जी अकाउंट्स के पीछे काम कर रहे हैं, हम उनकी जांच कर रहे हैं.
एम्स की रिपोर्ट में क्या हुआ खुलासा?
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एम्स की तरफ से सीबीआई को सौंपी गई फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है.
AIIMS की रिपोर्ट सामने आने के बाद सीबीआई इस केस में आत्महत्या के एंगल पर दूसरे तरीके से जांच करेगी. वो सुशांत के सुसाइड की वजह खंगालेगी. ये भी जानने की कोशिश होगी कि क्या किसी ने एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाया था? वैसे, सीबीआई अब तक कुल 20 से ज्यादा लोगों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है.