scorecardresearch
 

बीच बाजार सलमा आगा का छीना पर्स, शि‍कायत दर्ज नहीं होने से नाराज एक्ट्रेस

अभिनेत्री और गायिका सलमा आगा का मुंबई के वर्सोवा इलाके में ऑटो में चलते वक्त कीमती सामान से भरा हैंडबैग चोरी कर लिए गया. लेकिन जब वह शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गई तो वहां से उन्हें कुछ खास रिस्पॉन्स न मिलने पर सारी वारदात पुलिस को ट्वीट कर बतानी पड़ी.

Advertisement
X
वेटरेन एक्ट्रेस के साथ मुंबई में चोरी की वारदात, मुंबई पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज
वेटरेन एक्ट्रेस के साथ मुंबई में चोरी की वारदात, मुंबई पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR
  • हैंड बैग में था कीमती सामान
  • ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने पूरी घटना के बारे में बताया कि सलमा शनिवार की सुबह वर्सोवा में एक केमिस्ट की दुकान पर ऑटो-रिक्शा में जा रही थीं, तब ही मोटरसाइकिल सवार लोग उनका हैंड बैग छीन कर भाग गए.

Advertisement

अभिनेत्री सलमा आगा ने चोरी की वारदात की जानकारी दी कि चोरी हुए हैंडबैग में दो मोबाइल फोन, नकद पैसे, घर की चाबियों के साथ साथ कुछ जरूरी सामान भी था. शिकायत दर्ज करने जब में पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि घटना के तीन घंटे बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी. मेरा केस दर्ज नहीं किया गया और आज ट्विटर के जरिए मैंने दोबारा मुंबई पुलिस को केस के बारे में जानकारी दी है.

उत्तराखंड में शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे दीपिका-रणवीर, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें 

सलमा ने बताया की  इस इलाके में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.  मेरे साथ हुई वारदात के स्थान से कुछ दूरी पर पुलिस का चेक पोस्ट भी है. हालांकि एफआईआर दर्ज न करने की सफाई देते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम उसी दिन एफआईआर रजिस्टर कर लेते लेकिन एक्ट्रेस ने बोला उनके पास वक्त नहीं है. हमने दोबारा सलमा तक पहुंचने की कोशिश की थी. अगर वह वापस आती हैं तो हम एफआईआर जरूर दर्ज करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement