मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को फनी और फिल्मी ट्वीट्स करने के लिए जाना जाता है. मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए जाने वाले ट्वीट्स अक्सर फनी होते हैं और मजाक-मजाक में ही सही लेकर पुलिस डिपार्टमेंट नागरिकों का हौसला बढ़ाने से लेकर उन्हें जागरूक करने का काम करता रहता है. अब कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने की बात जब आई तो मुंबई पुलिस एक बार फिर अपने फनी अंदाज में आ गई है.
मुंबई पुलिस ने शेयर किए फनी मीम
मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई फिल्मी ट्वीट्स किए गए हैं. इन ट्वीट्स के जरिए शहर के लोगों को मार्क पहनने, हाथों को धोने और सैनिटाइज करने और तो और नियमों को पालन करने का सन्देश भी दिया है. ट्विटर पर बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना की फोटो को मुंबई पुलिस के हैंडल से शेयर किया गया है. इस फोटो में लिखा है - 'राजेश' अपना 'खन्ना' घर पर आर्डर करो. वहीं काजोल की एक फोटो शेयर की गई, जिसमें लिखा है- आप हमें 'काजोल (बहलाना)' नहीं कर सकते कि चॉकलेट एसेंशियल सामान में आती है. वहीं अमिताभ बच्चन की एक फोटो शेयर की गई है जिसमें लिखा है- मास्क को नाक के नीचे करना 'Big-B' lunder है.
Pushpa, we hate rule-breakers!
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 21, 2021
Stay home rey...#BeBollyGood#KakaWouldSay#StayHomeStaySafe#TakingOnCorona pic.twitter.com/TD3kaKdHZG
ऐसे मास्क पहनना भी कोई मास्क पहनना है ‘लल्लू’?#BeBollyGood#StayHomeStaySafe#MaskUp#takingoncorona pic.twitter.com/6E4YaKoI8L
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 21, 2021
Cheater, cheater, cheater...
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 21, 2021
That’s what you are!#BeBollyGood #StayHomeStaySafe#TakingOnCorona pic.twitter.com/wfUeae949m
इसके साथ ही ट्वीट्स में मैसेज भी लिखे गए हैं. राजेश खन्ना वाले ट्वीट में कैप्शन लिखा गया- पुष्पा, वी हेट रूल ब्रेकर्स रे. घर पर रहो रे. वहीं काजोल वाली फोटो में लिखा गया- चीटर, चीटर, चीटर तुम यही हो. मेरे साथ में सैनिटाइजर है, राज. सैनिटाइज किया तो डरना क्या.' वहीं अमिताभ बच्चन वाले फोटो के साथ कैप्शन लिखा गया- ऐसे मास्क पहनना भी कोई मास्क पहनना है 'लल्लू'.
मशहूर सिंगर को सगाई टूटने पर हुआ अपने जेंडर का एहसास, किया चौंकाने वाला खुलासा
बता दें कि यह ट्वीट वायरल हो रहे हैं और सभी को खूब पसंद आ रहे हैं. वैसे यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने फनी मीम वाले ट्वीट्स को शेयर किया हो. इससे पहले वह बाहुबली को मास्क पहना चुके हैं. साथ ही शाहरुख खान की फिल्म के फोटो को भी उन्होंने मास्क पहनाया था. बता दें कि मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल को सात से आठ हैट मीडिया की टीम के लोग चलाते हैं. हैट मीडिया को पूर्व पत्रकार संचिका पांडे चलाती हैं. मुंबई पुलिस के कुछ अफसर भी इस टीम में शामिल हैं जो साथ मिलकर काम करती है.