scorecardresearch
 

मुंबई पुलिस की SIT टीम ने Shah Rukh khan की मैनेजर Pooja Dadlani को भेजा समन

मुंबई पुलिस की SIT टीम ने अब शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को समन भेजा है. जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की SIT टीम से समन मिलने पर पूजा ददलानी ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए और समय की मांग की है.

Advertisement
X
शाहरुख खान और गौरी खान पूजा ददलानी के साथ
शाहरुख खान और गौरी खान पूजा ददलानी के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहरुख खान की मैनेजर को भेजा गया समन
  • पूजा ददलानी ने मांगा और समय
  • समन शनिवार को पेश होने का था.

क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली के आरोपों की जांच कर रही मुंबई पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन का दायरा बढ़ा रही है. मुंबई पुलिस की SIT टीम ने अब शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को समन भेजा है. 

Advertisement

पूजा ददलानी ने मांगा समय
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की SIT टीम मे शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को समन किया. पूजा ददलानी ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए मुंबई पुलिस से और समय मांगा है. मुंबई पुलिस किरण गोसावी के एक्सट्रोशन मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पूजा ददलानी को भी पूछताछ के लिए समन किया गया है. लेकिन उन्होंने और समय मांगा है. यह समन शनिवार को पेश होने का था.

NY में दोस्तों संग एन्जॉय कर रहीं Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan, भाई आर्यन की रिहाई के बाद चेहरे पर लौटी खुशी 

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल ने अपने हलफमाने में अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी की जिस मर्सिडीज कार का जिक्र किया था, उसकी सीसीटीवी फुटेज कुछ समय पहले मुंबई पुलिस को लोअर परेल से मिली थी.पुलिस ने इस बात की पुष्टि की थी कि पूजा ददलानी की कार देखी गई है, लेकिन फुटेज में जो महिला दिखाई दे रही है, वह पूजा ददलानी ही थीं, इस बात की पुष्टि नही हो पाई थी. इस पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है. 

Advertisement

एनसीबी के गवाह रहे किरण गोसावी ने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी को पैसे के बदले आर्यन खान की गिरफ्तारी रोकने का भरोसा दिलाया था.  

प्रभाकर सैल ने पूजा ददलानी को लेकर किए थे ये दावे

प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि एनसीबी की कार्रवाई के बाद शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी और गोसावी 3 अक्टूबर को लोअर परेल में सैम डिसूजा से मिले थे. सैल के दावे के बाद पुलिस ने इस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें ददलानी की ब्लू मर्सिडीज के साथ ही गोसावी और डिसूजा की इनोवा एसयूवी मिलने की बात सामने आई थी. वहीं एसआईटी इस मामले में पूजा ददलानी का भी बयान दर्ज करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement