scorecardresearch
 

Amitabh Bachchan के एक्स सिक्योरिटी गार्ड को मुंबई पुलिस ने किया सस्पेंड, लगे कई बड़े आरोप

जांच रिपोर्ट में अधिकारियों को पता चला है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के दौरान जितेंद्र नारायण शिंदे ने अथॉरिटी की परमिशन लिए बगैर ही 4 बार विदेश यात्रा की थी. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जितेंद्र नारायण की सलाना कमाई 1.5 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा शिंदे ने परमिशन लिए बिना ही तीन बार घर खरीदा और बेचा था. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में अमिताभ बच्चन का एक्स सिक्योरिटी गार्ड
  • मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के एक्स सिक्योरिटी गार्ड किया सस्पेंड

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पुलिस बॉडीगॉर्ड जितेंद्र नारायण शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मुंबई पुलिस ने अमिताभ के एक्स बॉडीगार्ड और हेड कांस्टेबल जितेंद्र नारायण शिंदे को सस्पेंड कर दिया है. जितेंद्र साल 2015 से लेकर अगस्त 2021 तक अमिताभ के साथ उनके बॉडीगार्ड के रूम में काम कर रहे थे. 

Advertisement

क्यों किया गया अमिताभ के एक्स बॉडीगार्ड को सस्पेंड?

जितेंद्र नारायण शिंदे को पिछले साल कमिश्नर हेमंत नागराले (Hemant Nagrale) ने सेवा नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत के बाद डीबी मार्ग थाने में ट्रांसफर कर दिया था. शिंदे के खिलाफ उस समय विभागीय जांच भी शुरू की गई थी, जिसे पाइधोनी डिवीजन के एसीपी ने अंजाम दिया था. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण क्षेत्र के एडिशनल कमिश्नर दिलीप सावंत को एक रिपोर्ट दी गई थी, जिसके बाद शिंदे को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया. मुंबई पुलिस ने कुछ समय पहले जानकारी देते हुए कहा था कि किसी भी पुलिस वाले की पोस्टिंग एक जगह पांच साल से ज्यादा नहीं हो सकती है. लेकिन जितेंद्र शिंदे अमिताभ बच्चन के साथ 2015 से काम कर रहा है.  

जितेंद्र नारायण शिंदे पर लगे ये आरोप

Advertisement

जांच रिपोर्ट में अधिकारियों को पता चला है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के दौरान जितेंद्र नारायण शिंदे ने अथॉरिटी की परमिशन लिए बगैर ही  4 बार विदेश यात्रा की थी. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जितेंद्र नारायण की सलाना कमाई 1.5 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा शिंदे ने परमिशन लिए बिना ही तीन बार घर खरीदा और बेचा था. 

Deep Sidhu ने मौत से पहले सेलिब्रेट किया था वैलेंटाइन डे, GF ने शेयर की थी स्पेशल पोस्ट 

 

जब Deep Sidhu ने गर्लफ्रेंड Reena Rai से किया था प्यार का इजहार, लिखी थी ये रोमांटिक पोस्ट 

अमिताभ बच्चन को दी गई है एक्स कैटेगरी सिक्योरिटी
अमिताभ बच्चन को सरकार की ओर से एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है, जिसके अनुसार उनके साथ हर शिफ्ट में दो कांस्टेबल तैनात रहते हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंदे ने पहले कुछ पुलिस अधिकारियों को बताया था कि वे सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. शिंदे ने बताया था कि उनकी पत्नी सिक्योरिटी एजेंसी चलाती हैं और बिजनेस उन्हीं के नाम पर है. मुंबई पुलिस को जब शिंदे की सलाना 1.5 करोड़ रुपये की कमाई और एजेंसी के बारे में पता चला तो उन्हेंने इस पूरे मामले की जांच करने का फैसला लिया था. जांच में शिंदे को लेकर कई चीजें  सामने आई हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने सस्पेंड कर दिया है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement