scorecardresearch
 

Mumbai Saga Box Office: जॉन-इमरान की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में 3.52 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म शुक्रवार 19 मार्च को रिलीज हुई थी. 

Advertisement
X
मुंबई सागा में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी
मुंबई सागा में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी

बॉक्स ऑफिस पर पहले और दूसरे दिन खराब प्रदर्शन के बाद, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म मुंबई सागा ने तीसरे दिन रफ्तार पकड़ ली हैं. फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ की कमाई की. तरण आदर्श के मुताबिक, मुंबई सागा को सकारात्मक रिव्यू मिलने के बावजूद यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर रही है और इसका कारण कोरोना वायरस महामारी है. 

Advertisement

तीसरे दिन मुंबई सागा ने कमाए इतने

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया, 'मुंबई सागा की कमाई में तीसरे दिन उछाल देखने को मिला. सिंगल स्क्रीन/मास सर्किट में अच्छा लाभ फिल्म को मिल रहा है. कोविड महामारी ने इस फिल्म को नुकसान पहुंचाया है. अब इस हफ्ते की कमाई पर सभी की नजरें जमी हैं. फिल्म का अभी तक का कलेक्शन है - शुक्रवार 2.82 करोड़ रुपये, शनिवार 2.40 करोड़ रुपये, रविवार 3.52 करोड़ रुपये. इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई 8.74 करोड़ रुपये हो गई है.'

बता दें कि संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म मुंबई सागा, मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित हैं. जॉन अब्राहम इसमें एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं इमरान हाशमी को फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका में देखा जा सकता हैं. मुंबई सागा में सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और गुलशन ग्रोवर भी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement