scorecardresearch
 

बॉलीवुड में कब कमबैक करेंगी मुमताज? बोलीं- जब हसबेंड देंगे परमिशन तब करूंगी फिल्में

लंबे समय से मुमताज लाइमलाइट से एकदम दूर थीं. वे विदेश से भारत वापस आने वाली हैं. तभी से उनके बॉलीवुड कमबैक को लेकर खबरें आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
मुमताज
मुमताज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुमताज कर सकती हैं बॉलीवुड कमबैक
  • परिवार संग आ रहीं भारत वापस

बॉलीवुड में 70s के एरा को गोल्डन एरा कहा जाता है. इस एरा के कई सारे लोग तो अब इस दुनिया में नहीं रहे और कुछ कलाकारों ने काम से तौबा कर ली. मगर कुछ कलाकार ऐसे हैं जो अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. इसमें शबाना आजमी, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और गुलजार जैसे बड़े नाम शामिल हैं.  जब हम 70s की अभिनेत्रियों की बात करते हैं तो उसमें मुमताज का नाम जरूर आता है. मुमताज ने राजेश खन्ना समेत उस दौर के कई बड़े सितारों संग काम किया था. मगर लंबे समय से मुमताज लाइमलाइट से एकदम दूर थीं. वे विदेश से भारत वापस आने वाली हैं. तभी से उनके बॉलीवुड कमबैक को लेकर खबरें आ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने खुद इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisement

बॉलीवुड कमबैक पर मुमताज ने किया रिएक्ट

मुमताज की बेटी तान्या माधवानी इंस्टाग्राम पर लाइव थीं. फैंस से इंटरैक्शन के दौरान मुमताज से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब सामने आए. एक शख्स ने पूछा कि मुमताज बॉलीवुड में कब एंटर कर रही हैं. इसका जवाब देते हुए मुमताज ने कहा कि- 'मुझे नहीं पता है कि क्या मुझे वैसे रोल्स मिलेंगे जो मेरा दिल छू लें. मुझे श्योर होना पड़ेगा कि मेरा रोल ऐसा हो जो लोगों को पसंद आए और लोग सराहना करें.'

 

इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि- पहले तो मुझे मेरे हसबेंड की परमिशन लेनी पड़ेगी. अगर वो कहेंगे कि ठीक है कर लो तो मैं शायद मन बनाऊंगी. वर्ना नहीं. जब फैंस ने पूछा कि वे इतनी रात में क्यों लाइव आई हैं. दरअसल मुमताज अपने ग्रैंडसन का जन्मदिन मना रही थीं. उसी दौरान वे लाइव हुए और फैंस संग इंटरैक्ट किया. फिर फैंस की तरफ से सवाल आया कि मुमताज का लंबा लाइव सेशन कब होगा. इसपर मुमताज ने हंसते हुए कहा- 'मैं कभी भी फ्री नहीं रहती हूं. मगर अपने फैंस के लिए मैं समय निकालूंगी.'

Advertisement

लिजेंड्री सिंगर्स के पास स्वर्ग में लता मंगेशकर! अदनान सामी ने शेयर की वायरल तस्वीर, देखकर फैंस हुए इमोशनल

राजेश खन्ना संग की सुपरहिट मूवीज

फिर मुमताज से पूछा गया कि जब वे भारत वापस आएंगी तो फैंस से मिलेंगी. इसपर मुमताज ने कहा कि वे ज्यादा बाहर निकलना पसंद नहीं करतीं. साथ ही उन्होंने हंसते हुए कहा कि वे अगर निकलेंगी भी तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाएंगे क्योंकि वे पहले से काफी बदल गई हैं. मुमताज ने 60s और 70s के दशक में काम किया. उन्होंने कम ही फिल्में कीं मगर अपने एक्सप्रेशन्स, डांस और एक्टिंग से सभी को इंप्रेस किया. राजेश खन्ना और धर्मेंद्र संग उनकी केमिस्ट्री लाजवाब थी.

 

Advertisement
Advertisement