वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने हाल ही में अपन बहन मल्लिका के साथ पाकिस्तान घूमकर लौटी हैं. सोशल मीडिया पर वो कई बड़े पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ तस्वीरें और रील्स शेयर करती नजर आईं. अब मुमताज ने पाकिस्तानी मेहमान नवाजी की दिल खोलकर तारीफ की है.
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स की तारीफ करते हुए मुमताज ने यहां तक कहा कि भारत को पाकिस्तानी कलाकारों पर लगा बैन हटा देना चाहिए और उन्हें भी यहां काम करने का मौका मिलना चाहिए.
फवाद खान ने मुमताज के लिए बुक कर लिया पूरा रेस्टोरेंट
अब जूम के साथ एक इंटरव्यू में मुमताज ने, पाकिस्तानी स्टार फवाद खान के एक खास जेस्चर की चर्चा की. मुमताज ने बताया कि फवाद खान ने उनसे मुलाकात के लिए एक पूरा रेस्टोरेंट रिजर्व कर लिया था. मुमताज ने बताया कि मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान ने उनके लिए क्या खास किया. उन्होंने कहा, 'जब हम मिले तो राहत साहब की तबियत ठीक नहीं थी. लेकिन उन्होंने मेरे लिए गाने की जिद की. मुझे बहुत स्पेशल लगा. मुझे लगा अभी भी मैं मुमताज हूं.'
हट जाए पाकिस्तानी कलाकारों से बैन
पाकिस्तान में मिले रिसेप्शन के बारे में मुमताज ने कहा, 'इतना प्यार इतनी मोहब्बत, इतने सारे लंच और डिनर, माय गॉड!' मुमताज ने कहा कि पाकिस्तान में सड़कों पर लोग उन्हें पहचानते थे, और इसकी उम्मीद उन्हें बिल्कुल नहीं थी.
मुमताज ने आगे कहा कि पाकिस्तानी कलाकरों को भी भारत में काम करने का मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'उन्हें भी यहां आकर काम करने की इजाजत मिलनी चाहिए. वो टैलेंटेड हैं. मैं मानती हूं कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. लेकिन उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.'
2016 में उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 'सुरक्षा' और 'देशभक्ति' का हवाला देते हुए ये नियम बनाया था कि वे सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे. मुमताज ने बताया कि रेस्टोरेंट में उनके साथ बस फवाद उनकी पत्नी और उनका बेटा मौजूद थे.
हालांकि, अक्टूबर 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह बैन हटाते हुए इसे 'सांस्कृतिक समरसता, एकता और शांति के लिए प्रतिकूल' बताया था. कोर्ट का यह भी कहना था कि विदेशी, विशेषकर पड़ोसी देशों के नागरिकों का विरोध करना देशभक्ति नहीं दर्शाता.
कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के, भारतीय फिल्मों में काम करने के दरवाजे खुल चुके हैं. इस फैसले के बाद खबर आई थी कि आतिफ असलम बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'लव स्टोरी ऑफ 90s' के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स हरेश संगानी और धर्मेश संगानी ने बताया, 'आतिफ असलम का 7-8 साल बाद कमबैक करना एक बहुत सुकून देने वाली बात है. हम बहुत खुश हैं क्योंकि उन्होंने पहला गाना हमारी फिल्म 'लव स्टोरी ऑफ 90s' में गाया है.'