scorecardresearch
 

मुमताज के धर्मेंद्र-देव आनंद संग काम करने से चिढ़ते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस बोलीं- वो मेरी...

मुमताज की बेस्ट जोड़ी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ बनी थी. अब एक्ट्रेस ने खन्ना संग अपने रियल लाइफ बॉन्ड पर बात की है. एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि जब वो दूसरे एक्टर्स संग काम करती थीं तो राजेश खन्ना उनसे नाराज हो जाते थे.

Advertisement
X
राजेश खन्ना, मुमताज
राजेश खन्ना, मुमताज

60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस मुमताज का जलवा अलग ही था. उनकी बेस्ट जोड़ी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ बनी थी. अब एक्ट्रेस ने खन्ना संग अपने रियल लाइफ बॉन्ड पर बात की है. एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि जब वो दूसरे एक्टर्स संग काम करती थीं तो राजेश खन्ना उनसे नाराज हो जाते थे.

Advertisement

राजेश खन्ना इस बात पर होते थे नाराज

रेडिफ संग इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने कहा, 'वो नाराज हो जाते थे अगर मैं दूसरे हीरो जैसे धर्मेंद्र जी या देव (आनंद) साहब संग फिल्म साइन कर लेती थी. लेकिन वो दूसरी हीरोइनों संग काम करते थे, और मैंने कभी मुंह नहीं बनाया. उन्हें लगता था वो मेरे मालिक हैं. लेकिन कोई बात नहीं, इसका मतलब था कि वो मेरी परवाह करते थे.' साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी तुलना अक्सर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से होती थी. लेकिन दोनों के बीच में कोई अनबन नहीं थी. 

शर्मिला के बारे में बात करते हुए मुमताज ने कहा, 'मैं उनकी बहुत इज्जत करती थी. वो मुझसे बहुत ज्यादा पढ़ी-लिखी और समझदार थीं. मैंने 8 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था. तो मुझे सबकुछ काम के बीच सीखने को मिला. शर्मिला हों या कोई और हीरोइन मुझे उनके साथ बातचीत करने का मौका नहीं मिला. ये मुझपर भगवान की कृपा थी कि मेरी काका (राजेश खन्ना) के साथ एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. शर्मिला जी की उनके साथ फिल्में फ्लॉप हुई थीं.'

Advertisement

एक्टिंग में वापसी करेंगी मुमताज?

इंटरव्यू के दौरान मुमताज से पूछा गया कि क्या वो जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाली हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे मेरी कहानी लिखने के लिए बड़ी रकम ऑफर हुई है. मैं ये तब करूंगी जब इसके लिए रेडी होउंगी. मैं एक्टिंग में कमबैक कर भी लूं, लेकिन कुछ ऐसा होना चाहिए जो मेरे लायक हो. मैं वो फिल्में देखती हूं जो आजकल बन रही हैं. उनमें मेरे लिए कुछ भी नहीं है. मैं मां या भाभी के रोल क्यों करूंगी? मैंने हमेशा वही किया है जो मुझे जीवन में करना था.' मुमताज ने कहा कि वो 'हीरामंडी' डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं.

मुमताज ने राजेश खन्ना के साथ 'दो रास्ते', 'बंधन', 'सच्चा झूठा', 'दुश्मन', 'रोटी' और 'आप की कसम' समेत कई हिट फिल्में दी थीं. वहीं शर्मिला को फिल्म 'आराधना', 'सफर', 'अमर प्रेम', 'छोटी बहू' और 'नसीब' जैसी फिल्मों में राजेश खन्ना संग देखा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement