पिछले साल तीन बैक टू बैक हिट्स देने के बाद सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है. मगर खबरों में ये ऑलमोस्ट कन्फर्म हो चुका है कि अब वो अपनी बेटी सुहाना खान के साथ एक्शन एंटरटेनर 'किंग' पर काम कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले फैन्स ने शाहरुख के एक वीडियो में, उनके बगल में रखे टेबल पर 'किंग' की स्क्रिप्ट स्पॉट की थी. माना जा रहा था कि ये शाहरुख की तरफ से अपनी अगली फिल्म का इनडायरेक्ट कन्फर्मेशन है. अब 'किंग' की कास्ट में एक नया और एक्साइटिंग नाम जुड़ने की खबर आ रही है.
'किंग' के दरबार में नई एंट्री
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार यंग एक्टर अभय वर्मा को भी 'किंग' में कास्ट किया गया है. अभय ने कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'मुंज्या' में लीड रोल निभाया था. उनकी ये फिल्म पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक रही और इसने इंडिया में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया.
एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, 'अभय को 'मुंज्या' में उनकी परफॉरमेंस के लिए बहुत तारीफ मिली है और इसका असर उन्हें मिल रहे नए ऑफर्स पर भी नजर आ रहा है. उन्हें शाहरुख खान और सुहाना खान की 'किंग' में एक महत्वपूर्ण किरदार मिल गया है. वो इस टेंटपोल फिल्म में काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.' हालांकि, अभय के किरदार की डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई हैं.
अच्छे खासे स्ट्रगल से गुजरे हैं अभय
अभय को जनता ने पहली बार मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नोटिस किया था. उन्होंने मनोज की बेटी को फंसा रहे आतंकवादी का रोल किया था. लेकिन उनका एक्टिंग करियर टीवी शो 'मर्जी' से शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स' में भी काम किया और ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' में जूनियर आर्टिस्ट भी रहे.
अभय ने जी5 की फिल्म 'सफेद' में ट्रांसजेंडर का रोल किया. कहानी में इस बार उन्हें बड़ा किरदार मिला और फिल्म देखने वालों ने उनकी परफॉरमेंस की जमकर तारीफ की. इसी साल वो सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में भी एक सपोर्टिंग रोल करते नजर आए थे और इसके बाद 'मुंज्या' रिलीज हुई, जिसने लीड रोल में एक तरह से अभय को लॉन्च प्लेटफॉर्म दिया.
'मुंज्या' के बाद से ही अभय के पास सॉलिड फिल्मों के ऑफर आया रहे हैं और उनका एक्टिंग टैलेंट लोगों की नजरों में आ रहा है. अब शाहरुख और सुहाना के बड़े प्रोजेक्ट 'किंग' में अभय का होना, उन्हें यकीनन बहुत एक्सपोजर दिलाएगा. कुछ समय पहले ही रिपोर्ट्स आई थीं कि 'किंग' में विलेन के रोल के लिए अभिषेक बच्चन को कास्ट किया गया है. 'किंग' के डायरेक्टर सुजॉय घोष हैं जो विद्या बालन के साथ 'कहानी' बना चुके हैं. इसे सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो शाहरुख की ब्लॉकबस्टर 'पठान' के डायरेक्टर थे.