दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स में आई लेटेस्ट फिल्म 'मुंज्या' जनता को एंटरटेनमेंट का सॉलिड डोज दे रही है. 7 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में न तो बॉलीवुड के किसी स्टार एक्टर का लीड रोल है और न ही इसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार, इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर हैं. मगर 'मुंज्या' ने सिर्फ जनता की तारीफ के दम पर थिएटर्स में अपने पांव कसकर जमा लिए हैं.
हॉरर यूनिवर्स 2018 में फिल्म 'स्त्री' से शुरू हुआ था. इसमें 'रूही' और 'भेड़िया' जैसे सुपरनेचुरल किरदारों की एंट्री हो चुकी है. इस यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही 'स्त्री 2', अगस्त में रिलीज के लिए तैयार है और अभी से माना जा रहा है कि ये तगड़ी हिट होने वाली है. मगर इससे पहले ही 'मुंज्या' एक बड़ी सरप्राइज हिट बन चुकी है. थिएटर्स में इस फिल्म ने अब एक बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है.
पहले वीकेंड के बराबर दूसरा वीकेंड
बिना धुआंधार प्रमोशन और तगड़ी फॉलोइंग वाले स्टार्स के आई 'मुंज्या' ने पहले दिन 4.21 करोड़ का कलेक्शन किया था. पॉजिटिव रिव्यूज और जनता के वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे फिल्म ने अपने पहले शनिवार-रविवार को सॉलिड ग्रोथ के साथ, ओपनिंग वीकेंड में 20 करोड़ रुपये कमा लिए थे. दूसरे वीकेंड में लगातार 4 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 36.50 करोड़ कमा डाले.
अब असली सरप्राइज ये है कि दूसरे वीकेंड में भी मुंज्या ने ऑलमोस्ट उतना ही कलेक्शन किया है, जितना पहले वीकेंड में किया था. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 3.75 करोड़ कलेक्शन किया. 'चंदू चैंपियन' जैसी नई रिलीज के सामने भी, 'मुंज्या' को अपनी लिमिटेड स्क्रीन्स पर जमकर ऑडियंस मिली और इसने शनिवार को बड़े जंप के साथ 6.75 करोड़ रुपये कमाए.
संडे को फिर से फिल्म ने जंप लिया और इसने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया. ये आंकड़ा फिल्म के पहले रविवार को कमाए 8.43 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. दूसरे वीकेंड में 'मुंज्या' ने 19.25 करोड़ कमाए हैं, जो ऑलमोस्ट पहले वीकेंड में कमाए 20 करोड़ के बराबर ही हैं.
'मुंज्या' ने कमाए 50 करोड़
10 दिन में 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर 55.75 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म सिर्फ 30 करोड़ के बजट में बनी है. सोमवार को इसे ईद की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा और अनुमान है कि ये 11वें दिन 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से देखें तो 'मुंज्या' अभी से बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है.
'मुंज्या' में, हॉरर यूनिवर्स के एक और सुपरनेचुरल किरदार 'भेड़िया' का एक कैमियो भी है. और इस कहानी के धागे, यूनिवर्स की पहली फिल्म 'स्त्री' से भी जुड़ते हैं. ऐसे में 'मुंज्या' की पॉपुलैरिटी 'स्त्री 2' को भी बड़ा फायदा पहुंचाएगी. मगर उससे पहले देखने वाली बात ये है कि मध्यम बजट फिल्म 'मुंज्या' आने वाले दिनों में और कितनी कमाई करती है.
27 जून को, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर बड़ी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के आने से पहले 'मुंज्या' के पास करीब 10 दिन हैं. ऐसे में ये फिल्म 100 करोड़ तक भी पहुंच सकती है.