scorecardresearch
 

नदीम-श्रवण के वो हिट गाने, जिसे सुनकर बढ़ गई धड़कन, चढ़ा आशिकी का बुखार

नदीम-श्रवण की जोड़ी ने केवल आशिकी ही नहीं और भी कई फिल्मों के लिए हिट कम्पोजिशन बनाए हैं, जिसने लोगों के लिए प्यार की परिभाषा को भी बदल दिया. फिल्म धड़कन हो या साजन, राजा हिंदुस्तानी, सड़क, बरसात, फूल और कांटे सभी फिल्मों के गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

Advertisement
X
नदीम-श्रवण
नदीम-श्रवण

बॉलीवुड में रोमांटिक सॉन्ग्स की जब बात आती है तो फिल्म आशिकी का नाम सबसे पहले आता है. इस फिल्म के गाने सुपरहिट हुए थे. लोगों की जुबां पर छा गए थे. मूवी के गाने बनाए थे बनाए थे नदीम-श्रवण की जोड़ी ने. अब ये जोड़ी टूट गई है. श्रवण राठौड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार को उनका निधन हो गया. श्रवण का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री को गम डूबो गया है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, तुषार कपूर, ए आर रहमना, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक सहित कई सितारे उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. 

Advertisement

नदीम-श्रवण की जोड़ी ने केवल आशिकी ही नहीं और भी कई फिल्मों के लिए हिट कम्पोजिशन बनाए हैं, जिसने लोगों के लिए प्यार की परिभाषा को भी बदल दिया. फिल्म धड़कन हो या साजन, राजा हिंदुस्तानी, सड़क, बरसात, फूल और कांटे सभी फिल्मों के गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ये हैं नदीम-श्रवण की जोड़ी के हिट सॉन्ग्स.

फिल्म आशिकी का म्यूजिक एल्बम नदीम-श्रवण के लिए सुपहिट साबित हुआ था. इस फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक थे. जान-ए-जिगर जानेमन, मैं दुनिया भुला दुंगा, नजर के सामने, एक सनम चाहिए आशिकी के लिए, सभी गाने जबरदस्त हिट थे.
 

अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे के लिए भी उन्होंने म्यूजिक दिया था. कुमार सानू और अलका याज्ञनिक की आवाज में गाना धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना लोगों के दिलों में आज भी खास जगह रखता है.

Advertisement

बता दें कि नदीम-श्रवण की जोड़ी 1973 में बनी थी. 2000 के मध्य में दोनों की जोड़ी अलग हो गई थी. हालांकि दोनों 2009 में दोबारा साथ काम करने आए थे, लेकिन ऐसा हो ना सका था. 


 

Advertisement
Advertisement