95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का धमाकेदार आगाज हुआ. भारत के लिए इस बार ऑस्कर काफी खास है. क्योंकि ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर का सुपर डुपर हिट नाटू नाटू सॉन्ग बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेटेड है. ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी.
ऑस्कर में गूंजा नाटू नाटू
इस परफॉर्मेंस की अनाउंसमेंट स्टेज पर बॉलीवुड ब्यूटी दीपिका पादुकोण ने की. दीपिका स्टेज पर नाटू नाटू सॉन्ग और आरआरआर फिल्म की तारीफ कर रही थीं. इस दौरान वहां बैठी ऑडियंस ने जबरदस्त हूटिंग की. बार बार ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. नाटू नाटू सॉन्ग का जिक्र जैसे ही होता जोर जोर से हूटिंग होने लगती. इसकी वजह से दीपिका पादुकोण बार-बार अपनी स्पीच देते हुए अटकीं. विदेशी जमीं पर भारतीय सॉन्ग को इतना सपोर्ट मिलना वाकई में प्राउड की बात है. नाटू नाटू गाने को जिस तरह ऑडियंस ने सपोर्ट किया, वो खुशी दीपिका पादुकोण के चेहरे पर भी दिखीं.
Standing ovation for #NaatuNaatu Performance at the #Oscars95 ❤️🔥❤️🔥❤️🔥🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #RRRMovie pic.twitter.com/kDwMNfnLM8
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
And the #NaatuNaatu Performance at #Oscars #RRRMovie#NaatuNaatuForOscars #GlobalHITNaatuNaatu pic.twitter.com/aWQ8r7GNjv
— aniRRRudh (@Anirudh0812) March 13, 2023
Standing Ovation After #NaatuNaatu Performance At #Oscars 🙏🙏🙏#GlobalStarNTRatOscars @tarak9999pic.twitter.com/jPCITy1WfD
— NTR Trends (@NTRFanTrends) March 13, 2023
The RRReach of NAATU NAATU🤯🤩
— Ujjwal Reddy (@HumanTsunaME) March 13, 2023
Jimmy Kimmel in his opening remarks at #Oscars95 🥳🔥
We aRRRe Winning This 🥳🥳🕺🕺#GlobalStarRamCharan ✨ #Oscars#RRRMovie @AlwaysRamCharan 💥 pic.twitter.com/JKyCoK5uV7
OMGGG the cheer that #RRR & #NaatuNaatu got 😍😍😍 And that pride on #DeepikaPadukone's face ❤❤#Oscars2023 #Oscars95 #Oscar pic.twitter.com/iyThXpYxQs
— sana farzeen (@SanaFarzeen) March 13, 2023
नाटू नाटू पर हुई परफॉर्मेंस काफी जोशीली थी. नाटू नाटू की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सभी ने स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया. सोशल मीडिया पर नाटू नाटू परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस अब इसी उम्मीद हैं कि ये फिल्म ऑस्कर घर लेकर आए.
RRR ने मचाया गदर
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी. इंडिया में फिल्म ने 750 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड मार्केट में भी आरआरआर की धूम रही. फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में दिखे. अजय देवगन, आलिया भट्ट के कैमियो ने भी लोगों का दिल जीता. नाटू नाटू सॉन्ग को म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी ने बनाया है.