म्यूजिक की दुनिया का अहम हिस्सा रहे म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने साथी नदीम अख्तर सैफी के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई बढ़िया गाने दिए. हालांकि अब श्रवण के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई है. एक्टर्स संग अन्य सेलेब्स श्रवण को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सालों तक उनके पार्टनर रहे नदीम ने भी श्रवण को याद किया है.
श्रवण राठौड़ को कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनके बेटे और पत्नी भी संक्रमित हो गए थे. हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद श्रवण को एसएल रहेजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जबकि उनका परिवार दूसरे अस्पताल में था. जब श्रवण ने अपनी आखिरी सांस ली, तब उनका परिवार उनके पास नहीं था.
श्रवण की मौत पर नदीम ने जताया दुख
नदीम ने श्रवण की मौत के बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरा शानू अब नहीं रहा. हम दोनों ने साथ में एक पूरी जिंदगी देखी है. हमने ऊंचाईयों को देखा है, हम साथ में गिरे हैं. हम साथ में कई तरह से बड़े हुए हैं. हमने कभी बात करना बंद नहीं किया और कोई भी दूरी हमें दूर नहीं कर सकती थी. मुझे ये बोलते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरा दोस्त, मेरा साथी, मेरा पार्टनर, जो सालों से मेरे साथ था, अब नहीं रहा. मैंने उनके बेटे से बात की, जो बहुत दर्द में है.''
श्रवण की पत्नी और बेटा अस्पताल में भर्ती
नदीम सैफी ने आगे ने कहा, ''हम दोनों पिछले कई दिनों से रोज बात कर रहे थे, जबसे श्रवण ने बताया था कि उनकी तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. श्रवण की पत्नी और बेटा भी अभी बीमार हैं और अस्पताल में ही हैं. मैं खुद को बेहद लाचार महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं उनके साथ वहां नहीं रह सकता, ताकि मैं उनकी मदद कर सकूं या अपने दोस्त को अलविदा कह सकूं.''
बता दें कि नदीम-श्रवण की जोड़ी 1973 में बनी थी. दोनों ने आशिकी, दीवाना, धड़कन, राज, सड़क, दिलवाले संग कई बॉलीवुड फिल्मों में म्यूजिक दिया था. 2000 के मध्य में दोनों की जोड़ी अलग हो गई थी. हालांकि दोनों 2009 में दोबारा साथ काम करने आए थे, लेकिन ऐसा हो ना सका था. श्रवण अपने बेटों संजीव और दर्शन के म्यूजिक करियर पर ध्यान दे रहे थे.