scorecardresearch
 

Nach Baliye 6 से नकुल मेहता-जानकी ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो, दिखी शानदार केमिस्ट्री

पॉपुलर कपल डांस रिएलिटी शो नच बलिए 6 में नजर आए थे. कपल के फैंस के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज रहा था. अब कपल ने अपने फैंस को फिर से उन पुराने दिनों की यादों से जोड़ा है और नच बलिए 6 का एक थ्रोबैक प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
फैमिली संग नकुल मेहता
फैमिली संग नकुल मेहता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकुल मेहता ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
  • साल 2013 में बने थे नच बलिए का हिस्सा

अपनी कला से लोगों का दिल जीतने वाले नकुल मेहता और जानकी पारेख एक कपल के तौर पर भी बहुत पसंद किए जाते हैं और छोटे पर्दे पर साथ में स्क्रीन भी शेयर कर चुके हैं. पॉपुलर कपल डांस रिएलिटी शो नच बलिए 6 में नजर आए थे. कपल के फैंस के लिए ये एक बड़ा सरप्राइज रहा था. अब कपल ने अपने फैंस को फिर से उन पुराने दिनों की यादों से जोड़ा है और नच बलिए 6 का एक थ्रोबैक प्रोमो वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

कपल ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
 
जानकी पारेख मेहता ने शो का एक पुराना प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साल 2013 में कपल ने नच बलिए में पार्टिसिपेट किया था. जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हसबेंड नकुल के साथ शरारत करती नजर आ रही हैं और उसके बाद कपल साथ में डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. छोटो से वीडियो में कपल की ये खूबसूरत केमिस्ट्री दिलचस्प लग रही है. ब्लू साड़ी में जानकी बेहद हसीन लग रही हैं और नकुल भी कैजुअल आउटफिट में अच्छे दिख रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nakuul Mehta (@nakuulmehta)

8 साल पुराना है वीडियो

नकुल ने भी सेम वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कपल ने कैप्शन में लिखा कि- जब हम करीब-करीब नच बलिए मोड में थे. @jank_ee @captain_pratap_mehta @shailmehta58. ये अनरिलीज्ड प्रोमो मुझे मेरी एक पुरानी हार्ड ड्राइव में मिला जिसकी शूटिंग हमने 2013 में की थी. नच बलिए 6 की बात करें तो इसका प्रीमियर 9 नवंबर, 2013 को स्टारप्लस पर हुआ था. इस सीजन के विनर रितविक धनजनी और आशा नेगी रहे थे. 

Advertisement

कमाई में कटरीना कैफ से पीछे विक्की कौशल, एक फिल्म के 11cr चार्ज करती है एक्ट्रेस

बचपन से एक दूसरे के करीब हैं नकुल-जानकी

नकुल और जानकी की बात करें तो दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. कपल ने एक-दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया और इसके बाद उन्होंने 28 जनवरी, 2012 को शादी कर ली. नकुल एक पॉपुलर एक्टर हैं और मौजूदा समय में सीरियस बड़े अच्छे लगते हैं 2 का हिस्सा हैं. वहीं जानकी की बात करें तो वे एक सिंगर और परफॉर्मर हैं.

 

Advertisement
Advertisement