21 जून के दिन को पूरी दुनिया वर्ल्ड म्यूजिक डे के रूप में मनाती है. इसलिए आज हम आपको म्यूजिक से जुड़ी एक ऐसी शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बतौर एक्टर तो पूरी दुनिया जानती है, लेकिन बतौर सिंगर और म्यूजिशियन बहुत कम लोग ही जानते हैं. हम बता कर रहे हैं एक्टर नमित दास की.
फेमस गजल सिंगर के बेटे हैं नमित दास
नमित दास फिल्मी दुनिया का वो चेहरा हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत तो थिएटर से की, लेकिन उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपने 15 सालों के करियर में नमित ढेर सारे टीवी सीरियल्स, ऐड, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके हैं. नमित ने बतौर एक्टर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह भी बना चुके हैं. एक एक्टर के तौर पर तो नमित को पूरी दुनिया जानती है. लेकिन ये बात कम लोग जानते हैं कि नमित सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन और ट्रेंड सिंगर भी हैं जो एक संगीत घराने से संबंध रखते हैं.
नमित दास इस बारे में कहते हैं, ‘कम लोग जानते हैं कि मैं सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक ट्रेंड सिंगर भी हूं. म्यूजिक मेरी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा है. जैसा कि आप जानते हैं कि मेरे पिता चंदन दास जी एक फेमस गजल सिंगर हैं, तो म्यूजिक मुझे विरासत में मिला और जब भी मेरे पास वक्त होता है तो मैं म्यूजिक सुनना और गुनगुनाना पसंद करता हूं.’
Father’s Day 2021: सलमान ने पिता संग शेयर की तस्वीर, शाहरुख ने बेटी सुहाना के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
नमित दास के पास है खुद का म्यूजिक बैंड
संगीत के लिए नमित की दीवानगी ऐसी है कि उनका खुद का एक म्यूजिक बैंड भी है. अपने म्यूजिक बैंड के बारे में बात करते हुए नमित दास कहते हैं कि ‘कोविड शुरु होने से पहले हमारा म्यूजिक बैंड काफी एक्टिव था और हम काफी फेमस जगहों पर परफॉर्म भी कर चुके हैं. कई सारे म्यूजिक फेस्टिवल का हिस्सा भी बन चुके हैं. लेकिन कोरोना के चलते फिलहाल हमारा म्यूजिक बैंड अभी बिखरा हुआ है. जैसे ही सब लोगों को वैक्सीन लग जाएगी और चीजें थोड़ी कंट्रोल में आ जाएगी, हम लोग दोबारा अपने बैंड को एक्टिव करेंगे.’
मीरा नायर की सीरीज की म्यूजिक कम्पोजिंग
साल 2020 में रिलीज हुई ईशान खट्टर और तब्बू की टीवी सीरीज A Suitable Boy में नमित दास ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की थी बल्कि बतौर म्यूजिक कम्पोजर ये उनका पहला प्रोजेक्ट भी था. इस बारे में बात करते हुए नमित दास कहते हैं कि ‘मुझे खुशी है कि मीरा नायर जी ने मुझे ये शानदार मौका दिया और अब जब चीजें दोबारा नॉर्मल हो जाएंगी तो हम फिर से अपने म्यूजिक बैंड पर फोकस करेंगे और अपने साथ-साथ दर्शकों का भी मनोरंजन करेंगे.’