scorecardresearch
 

ड्रग्स कनेक्शन: सुशांत की मैनेजर संग नम्रता शिरोडकर की बातचीत, जांच में खुलासा

जया की कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं जिसमें वे ड्रग्स के संबंध में ही एक्ट्रेस नम्रता से बात करती नजर आ रही हैं. चैट में कई सारे खुलासे सामने आए हैं.

Advertisement
X
नम्रता शिरोडकर
नम्रता शिरोडकर

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल के तहत कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक के बाद एक फंसते नजर आ रहे हैं. व्हाट्सएप चैट के जरिए इन सितारों का नाम सामने आ रहा है. इस समय एनसीबी सुशांत की पूर्व मैनेजर जया शाहा से पूछताछ कर रही है. इस दौरान कई सारे राज खुलते नजर आ रहे हैं. जया की कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं जिसमें वे ड्रग्स के संबंध में ही एक एक्ट्रेस से बात करती नजर आ रही हैं. चैट में कई सारे खुलासे सामने आए हैं. इसमें ड्रग्स को लेकर बातचीत की जा रही है. जिस एक्ट्रेस से बातचीत की जा रही है उसका नाम एन से शुरू होता है.  

Advertisement

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की मैनेजर जया जिस एक्ट्रेस से ड्रग्स को लेकर बात कर रही हैं वो कोई और नहीं बल्कि जानी मानी अभिनेत्री और साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर हैं. सामने आए डिटेल्स के मुताबिक ड्रग्स के बारे में एक एक्ट्रेस पूछ रही है जिसका नम्बर N के नाम से दिखा रहा है. लिखा है कि तुमनें मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे. फिर पूछा गया कि जब मैं दोबारा आऊँगी. फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है

जया ने दिया ये जवाब

इसका जवाब जे नाम से दिया गया. जया की तरफ से कहा गया कि- तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो. फिर भी तुम्हारी वीश मेरे लिए कमांड है. बता दें इसके अलावा और भी एक्ट्रेस के नाम सामने आ रहे हैं. इसमें श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और राकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इसकी जांच सीबीआई ने शुरू की. जब इसमें ड्रग एंगल जुड़ा तो रिया चक्रवर्ती समेत कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स इसके निशाने पर आ गए. अब देखने वाली बात होगी कि इसमें और कौन-कौन से नाम सामने आते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement