scorecardresearch
 

MeToo के आरोपों के बीच फिर काम पर लौटे नाना पाटेकर, भड़क उठीं तनुश्री दत्ता

अब नाना का यूं काम पर लौटना तनुश्री दत्ता को अखर रहा है. वे बॉलीवुड के इस रवैये पर सवाल खड़े कर रही हैं. उनकी नजरों में सुशांत सिंह राजपूत के लिए सभी ने न्याय मांगा है, लेकिन उनके लिए कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है.

Advertisement
X
नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता
नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. जब से एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उन पर मी टू के तहत गंभीर आरोप लगाए थे, नाना के फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया था. उस दौरान उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में छिटक गई थीं. लेकिन अब पूरे दो साल बाद फिर नाना पाटकेर एक्टिंग की दुनिया में दस्तक देने जा रहे हैं. वे एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

नाना पाटेकर काम पर लौटे

अब नाना का यूं काम पर लौटना तनुश्री दत्ता को अखर रहा है. वे बॉलीवुड के इस रवैये पर सवाल खड़े कर रही हैं. उनकी नजरों में सुशांत सिंह राजपूत के लिए सभी ने न्याय मांगा है, लेकिन उनके लिए कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है. तनुश्री ने इस सिलसिले में स्पॉटबॉय से बातचीत की है. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई है कि बॉलीवुड ने एक ऐसे शख्स को काम दिया है जिन्होंने उनके साथ इतना गलत किया हो. वे कहती हैं- मेरा उत्पीड़न किया गया है, मेरे परिवार को डराया गया, घर में गुंडे भेजे गए, करियार को खत्म किया गया. अब उस शख्स को बॉलीवुड के बड़े निर्माता ग्रैंड कमबैक दिलवा रहे हैं. अभी तो मेरी न्याय की लड़ाई को सिर्फ दो साल हुए हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Laxmi- NarayanPujo at home!

A post shared by Tanushree Dutta (@iamtanushreeduttaofficial) on

देखें: आजतक LIVE TV 

तनुश्री दत्ता का फूटा गुस्सा

वहीं तनुश्री को इस बात का गुस्सा है कि बॉलीवुड ऐसे लोगों का खुलकर समर्थन करता है. वे मानती हैं कि उनके जैसे कलाकारों को सिर्फ स्ट्रगल करना पड़ता है, और नाना पाटेकर जैसे बड़े सेलेब्स को लगातार मौके मिलते रहते हैं. वैसे जिस मामले की बात तनुश्री कर रही हैं, वो साल 2008 का है. उस साल तनुश्री, नाना संग फिल्म ओके हॉर्न प्लीज पर काम कर रही थीं. पूरे 10 साल बाद तनुश्री ने आरोप लगाया था कि नाना ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी. इस सिलसिले में पुलिस में शिकायत भी की गई थी. लेकिन उस मामले में कुछ खास सामने नहीं आया और नाना को क्लीन चिट मिल गई. लेकिन अब जब नाना काम पर लौट आए हैं, तो तनुश्री का गुस्सा फूट पड़ा है. उनके जख्म फिर हरे हो गए हैं.

तनुश्री दत्ता की माने तो अब वे एक आईटी कंपनी में नौकरी करने जा रही हैं. अभी वे उसी के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं. वे अमेरिका में 9 से 5 की नौकरी करेंगी. उनके मुताबिक बॉलीवुड में उनका करियर अब खत्म हो चुका है.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement