scorecardresearch
 

गदर के डायरेक्टर से नाराज नाना पाटेकर, बोले- वो आदमी बकवास है, जानें क्यों ब‍िगड़े रिश्ते

नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बताता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. हाल ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.

Advertisement
X
अनिल शर्मा की 'वनवास' में नान पाटेकर
अनिल शर्मा की 'वनवास' में नान पाटेकर

नाना पाटेकर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनका काम उनकी पहचान को बतलाता है. उन्होंने आज तक जितनी भी फिल्मों में एक्टिंग की है, सभी में वो सबसे हटकर और अलग सामने आए हैं. नाना के बोले हुए डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं. यूं तो नाना पाटेकर को कई सारे अवॉर्ड मिले हैं लेकिन उनकी एक फिल्म, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला वो थी 'परिंदा'. 

Advertisement

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में यूं तो कई सारे स्टार्स मौजूद थे, लेकिन उस फिल्म में नाना पाटेकर का काम सबसे अव्वल था. लोगों ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की जिसके कारण उन्हें फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. नाना ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी आने वाली फिल्म वनवास के बारे में बात की. उसी इंटरव्यू में नाना ने अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ खुलासे किए.  

'मां को नहीं पड़ता था फर्क'

नाना पाटेकर ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म 'परिंदा' के लिए उन्हें मिला नेशनल अवॉर्ड को लेकर भी बात की. नाना ने बताया कि उनकी मां को उनके नेशनल अवॉर्ड से फर्क नहीं पड़ा था, क्योंकि उन्हें उसकी जानकारी नहीं थी. नाना ने बताया, 'मेरे पिताजी के गुजर जाने के बाद मेरी मां को कोई फर्क नहीं पड़ता था कि मुझे कोई पैसे मिले या किसी फिल्म के लिए अवॉर्ड मिला. क्योंकि मेरी मां की जिंदगी मेरे पिताजी थे.'

Advertisement

नाना पाटेकर की फिल्म परिन्दा

नाना ने आगे कहा, 'फिल्म परिंदा के लिए जब मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला, तो मेरी मां बोलती कि तुमको अक्ल नहीं है कि किसको अवॉर्ड दिया जाता है. ऐसा घिनौना और गंदा काम कोई करता है उसके लिए अवॉर्ड थोड़ी दिया जाता है. मेरी मां बेचारी गांव खेड़े से थी, उसे इन सबसे कोई संबंध नहीं था.' 'परिंदा' फिल्म में नाना पाटेकर का रोल अन्ना गैंगस्टर का था जो लोगों को मरवा देता था.

'बकवास आदमी है अनिल शर्मा'

नाना पाटेकर यहीं तक नहीं रुके. उन्होंने आगे उसी इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बारे में भी कुछ किस्से साझा किए. बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने मजाक में अनिल शर्मा को ‘बकवास आदमी’ भी कहा. जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि लोग उनके साथ काम करने से क्यों डरते थे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अनिल शर्मा एक बकवास इंसान हैं. पहली गदर हिट होने के बाद, वो मुझे रोज बताते थे कि ये कहानी है, वो कहानी है, लेकिन उन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया.'

 कब आ रही है अनिल शर्मा की 'वनवास'

नाना पाटेकर और अनिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म वनवास के लिए साथ काम किया है, जिसमें उत्कर्ष शर्मा भी हैं. ये एक पारिवारिक ड्रामा है, जो पिता और बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाती है. फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स होंगे. गदर फेम अनिल शर्मा ने फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. जी स्टूडियोज के प्रोडक्शन और अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'वनवास', 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' की सफलता के बाद दोनों का तीसरा प्रोजेक्ट है. 

Advertisement

अब, वो अपनी नई फिल्म वनवास के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा के अलावा सिमरत कौर रंधावा भी मुख्य भूमिका में हैं जिन्होंने इससे पहले 'गदर 2' में भी काम किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement