scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बिक रहा Naseeruddin Shah की किताब का अवैध उर्दू ट्रांसलेशन, एक्टर बोले- लूंगा कानूनी एक्शन'

फरवरी 2015 में नसीरुद्दीन शाह अपनी किताब प्रमोट करने पाकिस्तान भी गए थे. उन्होंने कहा था कि वहां उन्हें बहुत स्पेशल लगता है और लोगों को शाहरुख-सलमान जैसे इंडियन स्टार्स के अलावा, उन जैसे एक्टर्स से भी लगाव है. अब नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि वो अवैध ट्रांसलेशन बेच रहे लोगों पर कानूनी एक्शन लेंगे.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह की किताब 'And Then One Day: A Memoir'(हिंदी टाइटल- और फिर एक दिन), किसी एक्टर की लिखी सबसे बेहतरीन किताबों में से एक मानी जाती है. लेकिन अब नसीरुद्दीन ने अपनी इस किताब को लेकर एक परेशानी शेयर की है. और उनकी इस परेशानी की वजह है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान. 

Advertisement

सोशल मीडिया पार एक पोस्ट शेयर करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने बताया है कि उनकी किताब को एक अवैध उर्दू ट्रांसलेशन के साथ पाकिस्तान में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो मामले पर कानूनी एक्शन भी लेने जा रहे हैं. 

पाकिस्तान में नसीरुद्दीन शाह के साथ पंगा 
73 साल के नसीरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान में उनकी किताब को लेकर चल रही धांधली के बारे में जानकारी दी. अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'सामने आया है कि मेरी संस्मरणों की किताब 'And Then One Day' का एक अवैध उर्दू ट्रांसलेशन पाकिस्तान में छपा है और बिक रहा है. मैं ये स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस ट्रांसलेशन से मेरा कोई लेना देना नहीं है और इसकी बिक्री रोकने के लिए मेरा इरादा कानूनी कार्रवाई करने का भी है. मैं वहां के अपने दोस्तों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो ये किताब खरीदने से बचें.' 

Advertisement

नसीरुद्दीन ने पाकिस्तान में प्रमोट की थी अपनी किताब 
फरवरी 2015 में नसीरुद्दीन शाह अपनी किताब प्रमोट करने पाकिस्तान भी गए थे. अपने पाकिस्तान टूर से लौटने के बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान में लोग मुझे खूब प्यार करते हैं. हमारे शाहरुख खान और सलमान जैसे स्टार्स के लिए तो वो पागल हैं. लेकिन मुझे पाकिस्तान में अपने लिए और मुझ जैसे एक्टर्स ओम पुरी और फारुख शेख के लिए एक आदर भरा लगाव महसूस हुआ. पाकिस्तान में मुझे बहुत स्पेशल फील होता है.' 

नसीरुद्दीन शाह के करियर की बात करें तो वो पिछले साल विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' और उनके बेटे, आकाश भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' में नजर आए थे. जल्द ही इमरान हाशमी के साथ वेब सीरीज 'शोटाइम' में नजर आएंगे. हाल ही में वो अपने एक वायरल वीडियो के लिए सुर्खियों में थे. इस वीडियो में वो एयरपोर्ट पर अपने साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़े लोगों पर गुस्सा करते नजर आए थे. नसीरुद्दीन शाह वीडियो में इन फैन्स से बोलते दिखे थे 'सारा मूड खराब कर दिया.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement