scorecardresearch
 

दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हिंदुजा अस्पताल में भर्ती, एक्टर को हुआ निमोनिया

मैनेजर ने कहा कि 'वे अस्पताल में हैं. यहां वे मेड‍िकल सुपरव‍िजन में हैं. उन्हें निमोन‍िया की श‍िकायत पर यहां लाया गया था. फिलहाल उनकी तबीयत अभी स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है'.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नसीरुद्दीन शाह के फेफड़े में मिला था पैच
  • 29 जून को हुए अस्पताल में भर्ती
  • पिछले साल भी एक्टर की तबीयत की उड़ी थी अफवाह

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह की तबीयत बिगड़ने के चलते 29 जून को उन्हें खार स्थ‍ित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया है. एक्टर को निमोन‍िया की श‍िकायत है. हाल ही में उनके फेफड़ों में पैच मिला था जिसके बाद नसीरुद्दीन को अस्पताल में एडमिट करने का फैसला लिया गया. फिलहाल उनके मैनेजर ने एक्टर का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि वे अभी पहले से बेहतर हैं.

Advertisement

मैनेजर ने कहा कि 'वे अस्पताल में हैं. यहां वे मेड‍िकल सुपरव‍िजन में हैं. उन्हें निमोन‍िया की श‍िकायत पर यहां लाया गया था. फिलहाल उनकी तबीयत अभी स्थ‍िर है और सुधार हो रहा है'. मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद, इलाजरत नसीरुद्दीन की तबीयत अब ठीक है. मैनेजर ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.  

इरफान-ऋष‍ि के निधन पर उड़ी थी ऐसी खबर 

पिछले साल एक्टर इरफान खान और ऋष‍ि कपूर के निधन के समय नसीरुद्दीन की तबीयत को लेकर भी काफी चर्चा थीं. लेक‍िन बाद में उनके बेटे विवान शाह ने पिता की इन खबरों को अफवाह बताया था. 

मौत से 1 दिन पहले मंदिरा बेदी के पति ने किया था पोस्ट, दोस्तों संग बीती शाम

1 महीने में दूसरी बार अस्पताल में एडमिट हुए दिलीप कुमार, सांस लेने में तकलीफ

Advertisement

ये थी नसीरुद्दीन की पिछली फिल्म 

अस्पताल में भर्ती 70 वर्षीय नसीरुद्दीन शाह के साथ उनकी पत्नी रत्ना पाठक और बच्चे साथ हैं. नसीरुद्दीन कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इसमें मासूम, त्र‍िदेव, सरफरोश, मकबूल, इकबाल, बनारस, परजान‍िया, इश्क‍िया, द डर्टी पिक्चर, जॉन डे, बेगम जान सहित कई नाम शामिल हैं. उन्हें पिछली बार जी5 की फिल्म मी रक्सम में देखा गया था.  

 

Advertisement
Advertisement