बॉलीवुड के लिए पिछला कुछ समय काफी अच्छा नहीं गया है. कई सारे दिग्गजों को हमने खो दिया है. इसमें से एक नाम ऐसा है जिसे फैंस बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं. वो नाम है इरफान खान का. इरफान ने इंडस्ट्री में करीब ढाई दशक का शानदार सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया और शानदार परफॉर्मेंस दी. हर तरफ उनके अभिनय की तारीफ आज भी होती है. इरफान खान हमेशा से नसीरुद्दीन शाह के बहुत बड़े मुरीद रहे हैं. नसीर भी इरफान की एक्टिंग की खूब तारीफ करते हैं. हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने इरफान उनके निधन और उनकी बीमारी के बारे में बातें कीं.
2 साल से जानते थे इरफान की नहीं बचेंगे
नसीरुद्दीन शाह इरफान के करीबियों में से एक थे. नसीर ने एक हालिया इंटरव्यू में इरफान के बारे में बात करते हुए कहा कि- इरफान के बारे में सबसे अलग चीज ये थी कि उनके निधन के दो साल पहले से ही उन्हें इस बात का पता था कि वे ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह पाएंगे. मैंने फोन पर उनसे कई बार बात की थी. यहां तक कि जब लंदन में वे अपना इलाज करा रहे थे उस दौरान भी इरफान से मेरी बातचीत हुई थी. ये इरफान के लिए एक अलग ही एक्सपीरियंस था. वो मृत्यु को गहराई से समझने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे यमराज उनकी ओर आ रहे हैं और वे उसका स्वागत कर रहे हैं. मगर आखिर हमारे हाथ में था ही कया. किसी का भी मौत पर कोई नियंत्रण नहीं होता है.
नसीर ने आगे कहा कि- मुझे नहीं लगता कि मौत के बारे में ज्यादा सोचना कोई अच्छा अनुभव होता है. मैंने अपने सारे करीबियों और दोस्तों को मरते हुए देखा है. मेरे दोस्त ओम पुरी और फारूख शेख का निधन तो मेरे लिए अनएक्सपेक्टेड था. मेरे हिसाब से तो मौत किसी के भी सोचने के लिए सबसे गैरजरूरी चीज है और एक ऐसी चीज है जिसके बारे में सोचना हमें एवाइड करना चाहिए. मैं तो ऐसा नहीं करूंगा. जब मुझे जाना होगा तब मैं चला जाऊंगा. लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं मैं जीवंत रहना चाहता हूं.
Video: कटरीना-विक्की के घर के बाहर दिन-रात पैपराजी का पहरा! एक्टर को हुई चिंता, भेजा खाना
नसीर-इरफान ने साथ किया काम
नसीरुद्दीन शाह और इरफान खान दोनों ही एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम माने जाते हैं. दोनों ने साथ में कुछ फिल्मों में काम भी किया है. दोनों 1997 में फिल्म प्राइवेट डिटेक्टिव, साल 2003 में फिल्म मकबूल और साल 2011 में फिल्म 7 खून माफ में साथ काम करते नजर आए थे. साल 2020 में 29 अप्रैल को निधन हो गया. वे 53 साल के थे.