दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) 71 वर्ष की उम्र में भी प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव हैं. वे हल्के फुल्के रोल्स करते फिल्मों में नजर आ जाते हैं. लेकिन फिट दिखने वाले नसीरुद्दीन शाह क्या वाकई में भले-चंगे हैं? इसका जवाब है नहीं. एक्टर ने खुद उस बीमारी का नाम बताया है जिससे वे जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे 'onomatomania' नाम की एक मेडिकल परेशानी से जूझ रहे हैं.
नसीरुद्दीन ने कहा कि ये बीमारी उन्हें चैन से नहीं रहने देती है. एक यूटयूब चैनल से बातचीत में नसीरुद्दीन ने कहा- 'मैं onomatomania नाम की एक बीमारी से ग्रसित हूं. मैं मजाक नहीं कर रहा. ये एक मेडिकल कंडिशन है. आप डिक्शनरी में इसे चेक कर सकते हैं.' आगे उन्होंने इस बीमारी के बारे में डिटेल भी दी.
अवॉर्ड शो में 'बबीता जी' को देख 'जेठालाल' का हुआ ये हाल, फैंस बोले- जेठालाल शरमा रहे हैं
क्या है onomatomania?
वे कहते हैं- 'onomatomania एक ऐसी बीमारी है जिसमें आप बिना किसी कारण के कोई शब्द, वाक्यांश, वाक्य, कविता या भाषण दोहराते रहते हैं. मेरे साथ ये हर पल होता है इसलिए मैं कभी चैन से नहीं रह पाता हूं. जब मैं सो रहा होता हूं तब भी मैं कोई पैसेज बोलता रहता हूं जो मुझे पसंद है.'
रत्ना और नसीरुद्दीन की कॉमन पसंद क्या है?
नसीरुद्दीन शाह ने अपने और पत्नी रत्ना पाठक के किताबों के शौक का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को किताब बताते रहते हैं पर वे ये किताब शायद ही कभी चुनते हैं. उन्होंने बताया कि रत्ना को उन्होंने ही क्रिकेट से परिचित करवाया. दोनों की एक कॉमन पसंद है वो है टिन टिन कॉमिक.
ब्लैक कलर की ड्रेस में Malaika Arora का 'छैयां छैयां' पर जबरदस्त डांस, फैंस हुए इंप्रेस
गहराइयां में बने थे दीपिका के पापा
नसीरुद्दीन को पिछली बार फिल्म गहराइयां में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में दीपिका पादुकोण के पापा का रोल निभाया था. छोटे से स्क्रीन स्पेस में नसीरुद्दीन ने अपनी गहरी छाप छोड़ी थी. इसके अलावा वे वेब सीरीज कौन बनेगा शिखरवती में भी नजर आए थे.