नसीरुद्दीन शाह की फिल्म रामप्रसाद की तेरहवीं चर्चा में बनी हुई है. फिल्म न्यू ईयर के मौके पर थिएटर में रिलीज होगी. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन, विनय पाठक, सुप्रिया पाठक और विनीत कुमार जैसे स्टार्स हैं. मूवी का अक्टूबर 2019 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था, अब फिल्म 1 जनवरी को रिलीज हो रही है.
फिल्म को डायरेक्ट किया है एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने. ये सीमा पाहवा का डायरेक्टोरियल डेब्यू है. फिल्म में उनके पति मनोज पाहवा भी नजर आएंगे.
सीमा पाहवा की करियर जर्नी
सीमा पाहवा इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सीमा पाहवा को सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता है. वो कई फिल्मों-टीवी में नजर आ चुकी हैं. वो फिल्म बरेली की बर्फी में कृति सेनन और शुभ मंगल सावधान में भूमि पेडनेकर की मां का रोल कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जाता है. फिल्म बाला में भी उनकी शानदार अदाकारी देखने को मिली थी. इन तीनों ही फिल्मों में आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे.
सामी को पहचान दूर्दशन के शो हम लोग (1984-1985) में बड़की की भूमिका निभा कर मिली थी. वो शो पहला प्यार,जयते, हिप हिप हुर्रे कसम से, आंधी, हम लड़कियां मायके से ससुराल तक जैसे फेमस शोज में नजर आ चुकी हैं. मां, चाची, मौसी जैसे रोल्स में वो परफेक्ट नजर आती हैं.
फिल्मों की बात करें तो उन्होंने एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, खजूर पर अटके, अर्जुन पटियाला, चिंटू का बर्थडे, वजीर, ऑल इज वेल, आखों देखी, फरारी की सवारी, तेरे बिन लादेन, सूरज पर मंगल भारी जैसी फिल्मों में काम किया है.