क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे लगातार फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में नताशा ने अपने बेटे अगस्त्या और पति हार्दिक पंड्या के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह Don't Rush चैलेंज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हार्दिक-अगस्त्या के संग नताशा ने किया Don't Rush चैलेंज
नताशा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के इस वीडियो को इतना पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के अब तक लाखों में व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में नताशा डांस करती दिखाई दे रही हैं, वहीं हार्दिक, बेटे अगस्त्या को गोद में लेकर डांस कर रहे हैं.
नताशा की बात करें, तो वह एक सर्बियन डांसर और मॉडल हैं. उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से किया था. हालांकि उन्हें पहचान रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से मिली थी, जिसके बाद उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग बन गई थी. एक्ट्रेस बिग बॉस 8 और 'नच बलिए' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. मालूम हो नताशा और हार्दिक ने साल 2020 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की थी. कपल ने अपने बेटे अगस्त्या का स्वागत 30 जुलाई 2020 में किया था.