scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन के पान मसाला एड पर विवाद, संगठन ने की विज्ञापन से हटने की मांग

इस मामले पर National Organisation for Eradication of Tobacco के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमिताभ ने किया है पान मसाला का विज्ञापन
  • अमिताभ बच्चन को लिखा गया पत्र
  • विज्ञापन से नाम वापस लें अमिताभ

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जब से तंबाकू के विज्ञापन में काम किया है वह मुश्किलों फंसे हैं. अब एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन ने अमिताभ बच्चन से पान मसाला को बढ़ावा देने वाले इस विज्ञापन से हटने का आग्रह किया है. उन्होंने अमिताभ से ये अपील की है कि अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके इस कदम से युवाओं को तंबाकू की लत से दूर रखने में काफी मदद मिलेगी.

Advertisement

अमिताभ को लिखा गया पत्र

इस मामले पर National Organisation for Eradication of Tobacco के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अमिताभ बच्चन पोलियो कैंपेन के सरकारी ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऐसे में उन्हें पान मसाला के विज्ञापन से जल्द से जल्द हट जाना चाहिए.

KBC 13 के सेट पर मिलने आए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, आवाज और अंदाज से जीता दिल

युवाओं को है कैंसर का खतरा

पत्र में शेखर ने लिखा, 'पान सीधे तौर पर कार्सिनोजेन्स में बदल सकता है. हाल ही रिसर्च में साफ हुआ है कि सुपारी के पदार्थ शरीर में जाकर कार्सिनोजेन्स बनते हैं, जिससे मुंह का कैंसर हो सकता है. इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (IARC) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) वैज्ञानिक प्रमाणों को स्वीकार करता है कि पान चबाना मनुष्यों के लिए कार्सिनोजेनिक (Carcinogenic) है.'

Advertisement

शेखर साल्कर ने पत्र में ये भी लिखा, 'एक ऑन्कोलॉजिस्ट और तंबाकू समाप्ति के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ के सदस्य के रूप में, मैं शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह जैसे विभिन्न प्रभावशाली और फेमस बॉलीवुड एक्टर्स के किए गए ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ जाने के लिए एकदम तैयार हूं, जिसकी वजह से विद्यार्थियों के बीच तंबाकू का सेवन बढ़ रहा है.'

 

Advertisement
Advertisement