अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पोडकास्ट What the Hell Navya को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. नव्या अपने पोडकास्ट में नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन संग उनकी जिंदगी से जुड़े कई इंटरेस्टिंग मुद्दो पर सवाल करती हैं. अब नव्या के नए पोडकास्ट का टॉपिक पीरियड्स रहा. नव्या ने अपनी नानी और मां से उनके फर्स्ट पीरियड्स एक्सपीरियंस के बारे में बात की.
पीरियड्स पर क्या बोलीं श्वेता और जया बच्चन?
बेटी नव्या के पोडकास्ट में श्वेता बच्चन ने अपने पीरियड्स एक्सपीरियंस को लेकर बात की. श्वेता बच्चन ने कहा- उस समय आपका मन करता है कि आप बेड पर लेटे रहें, चॉकलेट्स, कार्ब्स खाएं और अकेले रहें.
लेकिन जया बच्चन के पीरिड्स का एक्सपीरियंस थोड़ा अलग था. जया बच्चन ने अपने पीरियड्स पर बात करते हुए कहा- फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे पीरियड आया था. शूटिंग पर जाना होता था और उस समय कोई वैनिटी वैन नहीं होती थी. इसलिए आपको बसेस या झाड़ियों के पीछे जाकर चेंज करना होता था. ये बहुत अजीब सिचुएशन होती थी. बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी.
प्लास्टिक बैग में रखने होते थे सैनिटी टॉपल
जया बच्चन ने आगे बताया- उस समय सैनिटरी पैड को डस्टबिन में नहीं डाल सकते थे. हमें अपने साथ प्लास्टिक बैग रखना पड़ता था और उसमें यूज किए हुए सैनिटरी टॉवल रखते थे, ताकि घर जाते समय हम उसे फेंक सकें. जया ने ये भी बताया कि उस समय सैनिटरी पैड नहीं होते थे, बल्कि सैनिटरी टॉवल यूज किए जाते थे. एक्ट्रेस बोलीं- जरा सोचिए जब आपके पास शूटिंग के समय 4-5 सैनिटरी टॉवल हो तो आप बैठेने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
नव्या, श्वेता बच्चन और जया बच्चन ने पीरियड्स को लेकर लोगों की सोच के बारे में भी बात की. नव्या ने कहा कि लोग पीरियड्स कहने पर बचते थे. वे पीरियड्स को पी, चम्स कहते हैं. हालांकि, अब लोग पीरियड्स कहने लगे हैं.
नव्या के पोडकास्ट में जया बच्चन और श्वेता बच्चन कई मुद्दो को लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. वे आज के यूथ को भी इंस्पायर करती हैं. नव्या नवेली नंदा का पोडकास्ट फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. अब बच्चन परिवार की महिलाओं ने पीरियड्स जैसे सीरियस मुद्दे पर बात की है, जिसके वीडियोड सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.