scorecardresearch
 

अभिषेक का मीम देखकर बोले फैंस- तारक मेहता के लिए ऑडिशन दे रहे?

इनदिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब बिश्वास को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें वे एक सीरियल किलर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. हाल ही में एक्टर ने फिल्म के अपने लुक को लेकर एक फनी मीम भी शेयर किया है जिसपर कई सारे सेलेब्स ने रिएक्ट भी किया है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिषेक बच्चन ने शेयर किया फनी मीम
  • नाव्या नवेली नंदा ने किया पसंद

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म एक नए सफर की सौगात लेकर आया है. अभिषेक को जो रोल्स बॉलीवुड में नहीं मिल पा रहे थे वो उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मिलने लग गए हैं. एक्टर के काम की तारीफ हो रही है और वे एक के बाद एक कई सारे शानदार रोल्स करते नजर आ रहे हैं. इनदिनों अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब बिश्वास को लेकर सुर्खियों में हैं जिसमें वे एक सीरियल किलर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. हाल ही में एक्टर ने फिल्म के अपने लुक को लेकर एक फनी मीम भी शेयर किया है जिसपर कई सारे सेलेब्स ने रिएक्ट भी किया है.

Advertisement

अभिषेक के मीम पर नाव्या ने किया रिएक्ट

एक्टर ने अपनी एक बीयर्ड वाली फोटो शेयर की है जो सरकार फिल्म से है. उसी के साथ उन्होंने बॉब बिश्वास में अपने लुक की फोटो शेयर की है जिसमें वे क्लीन शेव्ड नजर आ रहे हैं. बीयर्ड वाले लुक को उन्होंने नवंबर से कम्पेयर किया है और बॉब बिश्वास वाले लुक को दिसंबर से. इसी के साथ उन्होंने लॉफिंग इमोजी भी शेयर किया है. नव्या नवेली नंदा को अपने अंकल का ये पोस्ट काफी फनी लगा है और उन्होंने लॉफिंग इमोजी शेयर किए हैं. 

 

इसके अलावा तनीषा मुखर्जी ने भी पोस्ट पर रिएक्टर किया है. अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर ने अभिषेक के मीम पर रिएक्ट करते हुए लिखा- आपने इसे एक दिन पहले पोस्ट कर दिया है बेटा ब्रो, बस ऐसे ही कह रहा. दरअसल अभिषेक ने ये पोस्ट दिसंबर शुरू होने से एक दिन पहले यानी 30 नवंबर को ही कर दिया है. सिकंदर यही बात अभिषेक को बता रहे हैं. वहीं एक शख्स ने लिखा- तारक मेहता के लिए ऑडीशन दे रहे क्या? कई सारे फैंस ने अभिषेक की इस अपकमिंग फिल्म को लेकर उत्सुकता भी जारी की.

Advertisement

जब गौहर को पड़ा थप्पड़, करीना की ड्रेस की टूटी बेल्ट, एक्ट्रेस के Oops मोमेंट

अभिषेक से हैं फैंस को उम्मीदें

बॉब बिश्वास फिल्म की बात करें तो ये फिल्म जिस शख्स पर बन रही है उससे ऑडियंस पहसे से ही वाकिफ है. विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म कहानी में इस किरदार से लोग वाकिफ हुए थे. उस समय से ही ये रोल दर्शकों के जेहन में था. अब अभिषेक बच्चन इस फिल्म के जरिए बॉब बिश्वास के कैरेक्टर को और गहराई से करते नजर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement