scorecardresearch
 

जापान में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं Navya Naveli Nanda, फोटोज देख फैंस ने पूछा- सिड भाई दिख नहीं रहे

नव्या नंदा नवेली ने जापान में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें शेयर की. जहां सेलेब्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उन्हें प्रेज कर रहे हैं, वहीं फैन्स को एक बात खटक रही है. फैन्स को लग रहा है कि नव्या अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर हैं.

Advertisement
X
Navya Nanda naveli
Navya Nanda naveli
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जापान में नव्या नंदा का एंजॉयमेंट
  • फैन्स ने लगाए सिद्धांत के साथ होने की अटकलें

अमिताभ बच्चन की नातिन और सक्सेसफुल बिजनेस वुमन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की. बच्चन परिवार की लाडली नातिन आजकल जापान के क्योटो शहर में मौज मस्ती कर रही हैं. अपना वीकेंड एंजॉय करती नव्या अपनी तस्वीरों में हर वो चीजें करती दिख रही हैं जो आमतौर पर एक टूरिस्ट करता ही है. लेकिन नव्या की हालिया तस्वीरों में ऐसा क्या था कि उसे देख कर फैन्स भी एक बार अंदाजा लगाने को मजबूर हो गए. ये आप आगे खबर में पढ़िए...
 
सिद्धांत के साथ वीकेंड वेकेशन पर नव्या!
नव्या की शेयर की तस्वीरों में जापान के ऑथेन्टिक फूड और डेलीकेसी को साफतौर से देखा जा सकता है. नव्या इन चीजों को खूब एंजॉय करती भी दिख रही हैं. जापानी कल्चर और संस्कृति में नव्या एकदम रची-रमी दिख रही हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर नव्या ने लिखा - 'एक संडे क्योटो में...'.  इन तस्वीरों में नव्या जापानी संस्कृति के कपड़ों को भी पहने देखी जा सकती है. नव्या पारंपरिक जापानी हैट के साथ ब्लू कलर की किमोनो भी पहने दिख रही हैं. नव्या इस लुक में बेहद क्यूट लग रही हैं. 

Advertisement

क्या को-एक्टर तनुज विरवानी को डेट कर रही हैं Jennifer Winget? बताया लिंकअप की खबरों का सच
नव्या के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट कर, उन्हें प्रेज किया तो वहीं कुछ यूजर्स ने सिद्धांत के साथ होने की बात कर डाली. एक यूजर ने नव्या से पूछा- एमसी शेर कहां हैं. दूसरे ने लिखा, 'सिड भाई नहीं दिख रहे हैं.' नव्या की पोस्ट पर करिश्मा कपूर ने ब्लू हार्ट कमेंट किया तो वहीं तिलोतमा शोम ने लिखा- 'मेरी डार्क चॉकलेट..., इसी के साथ कई लोगों नव्या के इन वेकेशन पिक्चर्स की जमकर तारीफ की. 

नव्या नवेली नंदा

बिग ब्रदर शो नहीं करना चाहती थीं Shilpa Shetty, बोलीं- एपिसोड देखकर डर गई थी...

आपको बता दें कि कुछ दिनों से नव्या के सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ डेटिंग की खबरें आ रही हैं. दोनों में से किसी ने भी अब तक इस पर कन्फर्मेशन नहीं दिया है लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर किए पोस्ट से लोगों को ये अंदाजा लगाने में देर नहीं लगी कि नव्या और गहराईयां स्टार डेट कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement