scorecardresearch
 

'पीरियड होम' की लॉन्चिंग में क्यों नहीं आईं? ट्रोल्स के कमेंट पर बोलीं अमिताभ की नातिन

नव्या ने महाराष्ट्र राज्य स्थ‍ित गढ़च‍िरौली में शुरू किए गए 'पीर‍ियड पॉज‍िट‍िव होम' की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'हमारा पहला पीर‍ियड पॉज‍िट‍िव होम आज गढ़च‍िरौली में लॉन्च किया गया.

Advertisement
X
नव्या नवेली नंदा
नव्या नवेली नंदा

अमिताभ बच्चन की नातिन और अभ‍िषेक बच्चन की भांजी नव्या नवेली नंदा दादा और मामा की तरह ही ट्रोलर्स को हैंडल करने में एक्सपर्ट हैं. नव्या ने कुछ समय पहले अपने प‍िता निख‍िल नंदा के बिजनेस में हाथ बंटाने का फैसला सुनाया था जिसकी काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा नव्या ने सामाज‍िक पर‍िवर्तन में भी अपने स्तर से काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत उन्होंने मह‍िलाओं के लिए गढ़चिरौली में 'पीर‍ियड पॉज‍िट‍िव होम' लॉन्च किया. लेक‍िन इस उद्घाटन में उनके शामिल ना होना कुछ लोगों की खटक गया और इसपर उन्होंने नव्या को ट्रोल करने की कोश‍िश की. लेक‍िन नव्या ने समझदारी से ट्रोलर को संभाला और बोलती बंद कर दी. 

Advertisement

नव्या ने महाराष्ट्र राज्य स्थ‍ित गढ़च‍िरौली में शुरू किए गए 'पीर‍ियड पॉज‍िट‍िव होम' की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- 'हमारा पहला पीर‍ियड पॉज‍िट‍िव होम आज गढ़च‍िरौली में लॉन्च किया गया. इस प्रोजेक्ट को आकार में आते देख संतुष्ट‍ि का एहसास हो रहा है. हम इस तरह के और 6 घर बनाने के लिए उत्सुक हैं, बहुत जल्द हम मह‍िलाओं को मास‍िक धर्म के दौरान झोपड़‍ियों में रहने को मजबूर करने वाली पुरानी प्रथा से निजात पाने की लड़ाई को जारी रखेंगे. हर मह‍िला को सुरक्ष‍ित और खुशहाल मास‍िक धर्म देना सुन‍िश्च‍ित करने के लिए धन्यवाद. मास‍िक धर्म इकलौता ऐसा खून है जो हिंसा से जन्म नहीं लेता, लेक‍िन यही एक ऐसी चीज है जो आपको सबसे ज्यादा बुरा महसूस करवाता है'.    

Advertisement

पीर‍ियड होम उद्घाटन में नहीं दिखीं नव्या तो ट्रोलर ने कहा ये 

नव्या के इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने उनके तारीफों के पुल बांधे, पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोश‍िश की. यूजर ने लिखा- 'अगर ये प्रोजेक्ट आपके लिए इतना मायने रखता है, तो फिर आप उद्घाटन के समय कहां थीं?'. इसपर नव्या ने बिना देर किए जवाब में लिखा- 'मैं श्योर हूं कि आपको ये पता है कि हम पैन्डेमिक के बीच में हैं'. नव्या के इस जवाब के बाद ना तो उस यूजर ने और ना ही किसी अन्य ने उन्हें कुछ कहा. 

नव्या नवेली नंदा इंस्टा स्टोरी

कोरोना कर्फ्यू के मद्देनजर नव्या ने लिया ये कदम 

मालूम हो कि कोरोना केसेज की बढ़ती संख्या से हर कोई चिंतित है. चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना पॉज‍िट‍िव के आंकड़े काफी ज्यादा हैं, इसल‍िए राज्य सरकार ने यहां 1 मई तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है. इसके मद्देनजर नव्या ने भी गढ़च‍िरौली में काम को जारी रखते हुए उसे सोशल मीड‍िया पर प्रमोट किया.  

 

Advertisement
Advertisement