scorecardresearch
 

एक्स-वाइफ से सुलह चाहते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी? 100 करोड़ के मानहानि केस के बाद भेजा 'सेटलमेंट ड्राफ्ट'

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्स वाइफ से सुलह चाहते हैं. आजतक से बातचीत में नवाजुद्दीन के वकील अदनान ने कहा कि कोर्ट ने 8 मार्च के ऑर्डर में कहा था कि इस केस में सेटलमेंट की गुंजाइश है. क्योंकि FIR नवाज की तरफ से है. अब एक्टर ने एक्स-वाइफ को आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का ऑफर दिया है. 

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आलिया सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आलिया सिद्दीकी

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लाइफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में एक्टर ने सभी आरोपों से तंग आकर अपनी एक्स-वाइफ आलिया सिद्दीकी उर्फ अनन्या पांडे और अपने भाई शमसुद्दीन पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा ठोका था. वहीं, अब खबर आ रही है कि एक्टर ने एक्स-वाइफ और भाई से कोर्ट के बाहर सेटलमेंट की पेशकश रखी है. 

Advertisement

एक्स वाइफ ने मंशा पर उठाए सवाल

नवाज के वकील सुनील कुमार ने जस्टिस रियाज छागला की बेंच के सामने मानहानि का केस दर्ज कराया था और दलील दी कि एक्टर के भाई और एक्स-वाइफ दोनों पब्लिकली ऐसा कोई बयान ना दें, जिससे नवाज की इमेज पर कोई दाग लगे. इस पर स्थाई तौर पर रोक लगाई जाए. हालांकि इस केस की सुनवाई 30 मार्च को होनी थी, लेकिन इसी बीच एक और अपडेट सामने आया. पता चला कि एक्टर ने एक्स-वाइफ को आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का ऑफर दिया है. 

नवाजुद्दीन-आलिया-शमसुद्दीन के एक केस की सुनवाई कल भी होनी थी. इस केस की सुनवाई और मानहानि के मुकदमे के बीच सेटलमेंट का नोटिस मिलना, आलिया को जरा हैरत में डाल गया. वकील की ओर से जारी स्टेटमेंट में एक्स-वाइफ ने नवाज की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उनका मानना है कि 100 करोड़ के मानहानि केस के अचानक बाद इस तरह से सेटलमेंट की बात करना अजीब है. अगर वो चाहते हैं कि कोर्ट के बाहर बात रफा-दफा की जाए तो पहले मानहानि केस को वापस लेना होगा. 

Advertisement

कोर्ट ने कहा- आपस में सुलझाएं मामला

27 मार्च को नवाजुद्दीन और आलिया के एक और केस की सुनवाई होनी है. इससे पहले कोर्ट ने दोनों को उत्पीड़न के मामले को आपस में ही सुलझाने का निर्देश दिया था. इसके बाद शनिवार को नवाज के वकील की ओर से आलिया को सेटलमेंट का ड्राफ्ट रिसीव हुआ. इस ड्राफ्ट में कहा गया कि 27 मार्च की सुनवाई से पहले आपस में मामले को सुलझाने को लेकर विचार किया जाए. इससे पहले 23 मार्च की सुनवाई में दोनों ने माना था कि वो बच्चों की खातिर अपने आपसी मसले को दरकिनार करने के लिए तैयार हैं. 

वकीलों ने दी दलील

आजतक से बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील अदनान ने कहा कि 8 मार्च के ऑर्डर में कोर्ट ने कहा था कि इस केस में सेटलमेंट की गुंजाइश है. क्योंकि FIR उनकी तरफ से है और वो ही कोर्ट में आ नहीं रहे हैं. ये सेटलमेंट के पेपर्स उन्हें ही भेजने थे, लेकिन कोर्ट ने कहा कि वो नहीं भेज रहे हैं तो आप ही इस बात को आगे बढ़ाइये. ये कोर्ट के ऑर्डर्स हैं. कोर्ट ने कहा है कि आप लोग इस प्वाइंट को एक्सप्लोर कीजिए और आपस में बात सुलझाने की कोशिश कीजिए. आप एक बार उनसे उन पेपर्स को मांग कर देखिए और पूछिए कि उसमें क्या लिखा है, अपने आप सब क्लियर हो जाएगा. डिफेमेशन केस का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. आपको कोर्ट के ऑर्डर्स का रिस्पेक्ट तो करना ही होगा.

Advertisement

वहीं, आलिया सिद्दीकी के वकील ने कहा कि नवाज ने 20 तारीख को 100 करोड़ का डिफेमेशन केस का नोटिस भेजा, फिर पांच दिन बाद हमें सेटलमेंट का ड्राफ्ट भेजा, तो फिर मानहानि के मुकदमे का कोई मतलब नहीं रह जाता है. तो क्योंकि न्यूज आ रही है तो लोगों को लग रहा है कि हम डर के मारे सेटलमेंट कर रहे हैं. तो ऐसी कोई बात नहीं है. ये सब नवाज की तरफ से हो रहा है. पर क्योंकि बच्चे भी बीच में हैं तो हम सेटलमेंट करने की कोशिश जरूर करेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement