scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन की बेटी का एक्टर बनना है नेपोट‍िज्म? एक्टर बोले- उसने हाथ जोड़कर मांगा...

बॉलीवुड में एक्टर्स के बच्चों के डेब्यू करने की बात से ही, नेपोटिज्म की बहस शुरू हो जाती है. क्या ऐसे में, बाहर से आकर कड़े संघर्ष के बाद नाम बनाने वाले नवाजुद्दीन को, ये डर नहीं है कि उनकी बेटी को भी नेपोटिज्म के चश्मे से देखा जाएगा? नवाब ने अब इस बात का जवाब दिया है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी बेटी शोरा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी बेटी शोरा

देश के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के क्यूट वीडियोज शेयर करते रहते हैं. नवाज ने हाल ही में बताया है कि उनकी बेटी, शोरा को एक्टिंग मेंबहुत इंटरेस्ट है और वो इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं. 

Advertisement

बॉलीवुड में एक्टर्स के बच्चों के डेब्यू करने की बात से ही, नेपोटिज्म की बहस शुरू हो जाती है. क्या ऐसे में, बाहर से आकर कड़े संघर्ष के बाद नाम बनाने वाले नवाजुद्दीन को, ये डर नहीं है कि उनकी बेटी को भी नेपोटिज्म के चश्मे से देखा जाएगा? एक नए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का जवाब दिया है.

नवाज को बिना पता चले शोरा ने शुरू की एक्टिंग ट्रेनिंग
फिल्म कम्पेनियन के साथ बात करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया, 'मेरी बेटी जो है न अभी ट्रेनिंग ले रही है. उसने खुद जाकर एडमिशन लिया है परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में, टीचर के आगे हाथ जोड़कर कि 'टीचर मैं एक्टिंग सीखना चाहती हूं.' उस डिपार्टमेंट में, उस स्कूल में वो लास्ट ईयर में एक प्ले करेंगे. उस प्ले की कॉस्टयूम उन्हें खुद सिलनी पड़ेगी, कारपेंटर का काम खुद करना पड़ेगा, जितने प्रॉप्स यूज होंगे वो खुद तैयार करेंगे, लाइटिंग खुद करनी पड़ेगी, सारे काम खुद करने पड़ेंगे और लास्ट में उसका जो शो होगा उसके टिकट लगेंगे.... तो इस तरह का शो होगा. इस तरह की ट्रेनिंग वो ले रही है, खुद ही कर रही है. अब जब मुझे दिख रहा है कि उसे खुद को इतना इंटरेस्ट है, तो हर मां-बाप की इच्छा होती है कि भई जिसमें इंटरेस्ट है वो कर लो तुम. 

Advertisement

नवाज ने आगे कहा कि उन्हें पता भी नहीं चला कि शोरा ने कब एक्टिंग में दिलचस्पी लेनी शुरू की और कब वो परफॉर्मिंग आर्ट में ट्रेनिंग लेने लगीं. उन्होंने बताया, 'अभी वो एक समर वर्कशॉप कर रही है. वो खुद सर्च करके जाती है और अपनी मां को या मुझे कहती है कि मुझे एडमिशन लेना है, आप फीस जमा कर दो.'

बेटी को एक्टिंग सिखाएंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी?
एक्टिंग के मामले में खुद एक स्कूल कहे जाने वाले नवाजुद्दीन, क्या अपनी बेटी को खुद ट्रेनिंग देंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया, 'मेरे से सीखने का उसका कोई इंटरेस्ट नहीं है. कहते हैं न घर की मुर्गी दाल बराबर, वैसा है. वो वर्ल्ड सिनेमा देखती है, अभी 14 साल की है. नवाज ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें एकाध पीस एक्ट करके दिखाया तो उन्होंने पूछ लिया कि वो कैसे कर लेती हैं ये सब? तो शोरा ने बताया कि उन्होंने खूब फिल्में देखकर इनके लिए तैयारी की है.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement