scorecardresearch
 

बिजली गिराने आ रहे Nawazuddin Siddiqui, आइटम गर्ल के गेटअप में फोटो वायरल

अपनी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मजेदार लेडी लुक अपनाया है. फिल्म के सेट से गोल्डन गाउन और सिर पर ताज पहने नवाजुद्दीन की एक फनी फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीकू वेड्स शेरू के सेट से नवाजुद्दीन का नया लुक
  • लड़की के गेटअप में एक्टर की फोटो वायरल

फिल्मों में अपने कैरेक्टर के लिए एक्टर-एक्ट्रेसेज को क्या क्या नहीं एक्सपेर‍िमेंट करना पड़ता है. कभी अपने वजन के साथ तो कभी अपने जेंडर के साथ. अपनी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरू के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी मजेदार लेडी लुक अपनाया है. फिल्म के सेट से गोल्डन गाउन और सिर पर ताज पहने नवाजुद्दीन की एक फनी फोटो वायरल हो रही है. 

Advertisement

इस फोटो में नवाजुद्दीन आइटम गर्ल के अवतार में नजर आ रहे हैं. कंगना रनौत ने एक्टर की ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. उन्होंने नवाजुद्दीन के इस लुक पर कमेंट करते हुए लिखा था 'इतनी हॉट', वहीं दूसरे में लिखा 'ब‍िजली ग‍िराने मैं हूं आई'. नवाजुद्दीन की ये तस्वीरें देख लगता है एक्टर फिल्म में वाकई ब‍िजली ग‍िराने वाले हैं. उनका यह फनी लुक फिल्म में उनके मजेदार कैरेक्टर की झलक दिखा रहा है. 

मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल

ये हैं नवाजुद्दीन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 

टीकू वेड्स शेरू, कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मण‍िकर्ण‍िका फिल्म प्रोड्यूस कर रही है. नवाजुद्दीन के साथ उनका ये कोलाबोरेशन क्या कमाल करता है, ये जल्द देखने को मिलेगा. इस प्रोजेक्ट के अलावा नवाजुद्दीन के पास अद्भुत, हीरोपंती 2 है. इसके अलावा वे अन्य दो प्रोजेक्ट्स  नो मैन्स लैंड और जोगीरा सारारा में भी काम कर रहे हैं. 

Advertisement

Pratik Sehajpal ने पहनी Salman Khan की ये व्हाइट टी-शर्ट, एक्टर से मिला है तोहफा?

मुंबई में बनवाया सपनों का महल 

कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन अपने नए घर 'नवाब' को लेकर सुर्ख‍ियों में थे. उनके इस नए घर की तस्वीर आते ही वायरल हो गई थी. रिपोर्ट के मुताब‍िक एक्टर ने अपने बंगले की इंटीर‍ियर डिजाइन‍िंग खुद की है. उन्होंने अपने बंगले का नाम अपने प‍िता के नाम पर 'नवाब' रखा है.नवाजुद्दीन को अपना ये आश‍ियाना तैयार करने में तीन साल लगे. उनके इस घर का स्ट्रक्चर गांव में नवाजुद्दीन के पुराने घर से प्रेर‍ित है. 


 

Advertisement
Advertisement