scorecardresearch
 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कैसे दो फिल्मों के बाद एक्सपोज होने लग जाते हैं यंग एक्टर्स

बॉलीवुड में यंग एक्टर्स का बहुत जल्दी एक जैसे किरदारों में फंस जाना और कुछ अलग न कर पाना फैन्स की शिकायत का मुद्दा रहा है. एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर पहुंचे दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि ऐसा होता क्यों है. उन्होंने फिल्मों और जिंदगी को लेकर बहुत दिलचस्प बातचीत की.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एजेंडा आजतक 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दकी ने अपनी सॉलिड एक्टिंग से जनता का दिल बहुत जीता है. एनएसडी से ट्रेनिंग लेकर बॉलीवुड पहुंचे नवाजुद्दीन को बड़े रोल्स मिलने में समय जरूर लगा, लेकिन एक बार जब उन्हें अच्छा काम मिलना शुरू हुआ तो मिलता ही चला गया. लेकिन उनके काम की पहचान ये है कि साल में कई फिल्में करने के बावजूद, कोई ये नहीं कह सकता कि उनका काम हल्का हो गया. जबकि आज फिल्म बिजनेस में ये समस्या है कि बहुत सारे यंग लोग आते तो टैलेंटेड हैं, मगर कुछ ही फिल्मो बाद उनका काम फीका होने लगता है. 

Advertisement

एजेंडा आजतक 2022 पर बात करते हुए नवाज ने बताया कि ऐसा क्यों होता है. फिल्मों और एक्टिंग के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने बताया कि आज के एक्टर्स क्यों बहुत जल्दी फेके नजर आने लगते हैं.

खूब देखि लाइव परफॉरमेंस  
नवाजुद्दीन ने कहा कि कहा कि आज जैसे रील्स और बाकी कंटेंट तेजी से फैल रहा है वो भी एक्टर्स के एक्सपोज होने की वजह है. उन्होंने समझाते हुए कहा कि जिन दिनों वो थिएटर कर रहे थे उन दिनों दिल्ली में बहुत तरह की दूसरी आर्ट परफॉरमेंस भी देखने जाया करते थे, कभी क्लासिकल डांस कभी म्यूजिक और फिर सब लोग बैठकर उसपर बात भी करते थे. 

डिजिटल मीडिया है वजह
नवाजुद्दीन ने कहा कि रील्स के दौर में सारा इम्प्रेशन एक मिनट का बचा है. लोग एक मिनट में हंसने लगते हैं, एक मिनट में इमोशनल हो जाते हैं और सबकुछ इतनी ही जल्दी हो रहा है. उन्होंने कहा कि लाइव डिजिटल स्पेस में सब कुछ बढ़ता जा रहा है जबकि लाइव परफॉरमेंस का सीन बिगड़ गया है. और इसी वजह से एक्टर्स को सीखने को ज्यादा नहीं मिलता. एक्टर्स देखते हैं और भूल जाते हैं उन्हें प्रैक्टिस करने की आदत ही नहीं रही. एक फिल्म में उनका काम लोगों को बहुत पसंद आता है और फिर दूसरी फिल्म से वो एक्सपोज होने लगते हैं. 

Advertisement

एक्टिंग के उस्ताद माने जाने वाले नवाजुद्दीन की ये सलाह यकीनन एक्टर्स के लिए बहुत काम की है. इससे ये फायदा कितना उठा पाते हैं, ये तो उनके खुद के ऊपर है. 

 

Advertisement
Advertisement