बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. पत्नी आलिया संग उनका झगड़ा, तलाक के हंगामे को पब्लिक में खूब उछाला गया. हालांकि रिश्ते में कई सारे उतार-चढ़ाव देखने के बाद दोनों ने बच्चों की खातिर पैचअप कर लिया है. उनके रीयूनियन ने फैंस को खुश किया था.
एक्टर की शादी तो बच गई, लेकिन उन्हें जिंदगी का एक ऐसा सबक सिखा गई, जिसे वो अब लोगों तक पहुंचा रहे हैं. नवाजुद्दीन का मानना है जिससे आप प्यार करो, उस शख्स से शादी मत करो. उनके हिसाब से शादी के बाद प्यार खत्म हो जाता है.
शादी पर क्या बोले नवाज?
Ranveer Allahabadia के पॉडकास्ट में नवाजुद्दीन ने दिल खोलकर रिश्तों खासकर शादी को लेकर बात की. एक्टर से पूछा गया, क्या शादी करनी चाहिए? जवाब में नवाज ने कहा- नहीं करनी चाहिए. जरूरत क्या है शादी करने की? अगर आपको प्यार है तो वो बिना शादी किए भी रह सकता है. शादी के बाद कपल एक दूसरे को ग्रांटेड लेने लगते हैं. सोचते हैं ये तो मेरी है. ऐसी चीजें होती हैं. कहीं ना कहीं शादी के बाद प्यार खत्म होने लगता है. जब आप अनमैरिड होते हो कपल को एक-दूसरे से बहुत प्यार मिलता है. शादी के बाद बच्चे हो जाते हैं, दुनियाभर की चीजें होती हैं.
''अगर आप किसी से प्यार करते हो, चाहते हो जिंदगी भर प्यार बना रहे तो शादी मत करो. बहुत सारे लोग हैं जो शादीशुदा हैं और उनकी लाइफ में प्यार भी है. लेकिन कहीं ना कहीं मुझे डाउट होता है. कपल वाकई प्यार में है या... लेकिन हो सकता है वो प्यार करते होंगे. मेरे कई दोस्त हैं जो अनमैरिड हैं, वो अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं. उनमें एक्टर्स भी हैं. ''
नवाज को पसंद है अकेलापन
नवाजुद्दीन ने बताया जो खुशी आपको अपने काम से मिलती है वो कोई और चीज नहीं दे सकती. एक्टर के मुताबिक, अगर आप बहुत कुछ क्रिएटिव करना चाहते हो तो अकेले रहो. मन नहीं है तो मत करो शादी. नवाज ने बताया वो अकेले बहुत खुश हैं. उन्हें अकेलापन अच्छा लगता है.
वर्कफ्रंट पर एक्टर की मूवी 'रौतू का राज' 28 जून को जी5 पर स्ट्रीम होगी. इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'सेक्शन 108' शामिल है.