नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लोग उनकी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानते हैं. एक से बढ़कर एक जानदार किरदार करने वाले नवाजुद्दीन ने जितना काम कम बजट और मजबूत कहानियों वाली फिल्मों में किया है, उन्होंने उतनी ही मेनस्ट्रीम बॉलीवुड फिल्में भी की हैं.
शनिवार को नवाजुद्दीन, एजेंडा आजतक 2022 के मंच पर मौजूद थे. उन्होंने अपने स्ट्रगल, एक्टिंग के लिए की मेहनत और लाइफ पर खुलकर बात की. नवाजुद्दीन ने एक्टिंग के प्यार के लिए खूब संघर्ष किया है और शुरुआत में ढेरों छोटे छोटे रोल निभाए. आज वो एक साल में 4-5 फिल्में कर रहे हैं. उनका मानना है कि पैसा लाइफ में बहुत जरूरी रोल निभाता है
कई-कई फिल्में करने पर बोले नवाज
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक अच्छी खासी कमर्शियल इंडस्ट्री है. एक्टर्स शिफ्टों में काम करते हैं और एक के बाद एक फिल्में करते रहते हैं. प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी इस सिस्टम से कम्फर्टेबल हो चुके हैं और एक्टर की डेट्स के लिए काम से समझौता करने को तैयार रहते हैं. जब नवाजुद्दीन से पूछा गया कि क्या सिनेमा का कमर्शियल हो जाना भी एक्टर्स की परफॉरमेंस के हल्का हो जाने का कारण है? तो उन्होंने कहा, 'एक्टर पैसे के लिए करता है ऐसा. जब एक फिल्म के कम से भरपूर पैसा नहीं मिलेगा तो वो करेगा ही 4-5 फिल्में.'
साल में एक फिल्म करने को राजी हैं नवाजुद्दीन
'किक' और 'हीरोपंती 2' जैसी फिल्मो में भी नवाज ने काम किया है. एजेंडा आजतक 2022 में पहुंचे नवाजुद्दीन ने बताया कि आखिर में सारा मामला पैसों का होता है. साल में कई फिल्मों में काम करने वाले एक्टर ने कहा कि वो भी साल में एक फिल्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक शर्त है, नवाजुद्दीन बोले, 'मुझे अच्छे पैसे मिलें तो मैं भी साल में बस एक फिल्म करूंगा.'