scorecardresearch
 

हमारी जिंदगी पहले कौन अच्छी थी जो स्ट्रगल कठिन लगता: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी, बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल की एक बड़ी कहानी है. ढेरों फिल्मों में छोटे छोटे रोल करने के बहुत बाद वो दौर आया जब उन्हें बड़े रोल मिलने शुरू हुए. नवाज ने बताया कि वो स्ट्रगल करने से भागे नहीं, हिमत टूटी जरूर. लेकिन फिर भी डटे रहे.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी
एजेंडा आजतक 2022 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के स्ट्रगल के कई दिल छू जाने वाले किस्से होते हैं. लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का संघर्ष इतना बड़ा रहा है कि सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. 12 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में कड़ा संघर्ष करने वाले नवाजुद्दीन ने पहचान बनने तक जो कुछ किया वो किसी को भी बहुत परेशान कर देगा. 

Advertisement

एजेंडा आजतक 2022 पर नवाजुद्दीन ने बताया कि उस समय उन्हें ज्यादा कुछ फर्क भी नहीं पड़ता था. वो एक्टिंग करने का ठान कर निकले थे और एक्टिंग के लिए मौका मिलने तक कुछ भी करने के लिए तैयार थे. नवाजुद्दीन ने बात करते हुए संघर्ष की कहानियों पर एक मजेदार बात भी बताई. 

एक्टर बनने गए थे, बन गए कुक
नवाजुद्दीन ने बताया कि मुंबई जाने के बाद हिसाब ऐसे ही चलता था कि जो पैसे मिले वो सब खाने पीने में बराबर हो जाते और फिर से जेब खाली. ऐसे में कभी किसी दोस्त के यहां रुक जाते, तो कभी किसी के यहां. और जब कई दिन हो जाते तो लोग बोल डेट कि बहुत हो गया अब अपना रास्ता नापो! 

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर ने बताया कि एक समय ऐसा आया जब उनके एक सीनियर ने उन्हें रहने की जगह दी और बदले में डील ये हुई कि खाना उन्हें बनाना पड़ेगा. लेकिन कुछ वक्त बाद उन्हें लगा कि वो एक्टर बनने आए थे और कुक बन गए हैं. नवाजुद्दीन बताते हैं कि जब उन्होंने ये बात कही तो जवाब मिला कि 'मैं तुझे रहने की जगह देता हूं.' इस बात से नाराज होकर वो निकल गए. 

Advertisement

स्ट्रगल का मजेदार किस्सा
उन्होंने बताया कि लोग स्ट्रगल के किस्से भी बहुत प्यारे-प्यारे बनाते हैं. नवाजुद्दीन ने बताया कि एक बार उनके साथ के कुछ एक्टर्स बैठकर स्ट्रगल के बारे में बात कर रहे थे. सबने अपना-अपना किस्सा बताया और उसके बाद एक ने कहा कि 'जब मेरा बुरा दौर आया तो मुझे कार बेचकर न्यू यॉर्क जाना पड़ा.' 

एक्टिंग की तपस्या है जारी 
नवाजुद्दीन ने कहा कि एक्टिंग में वो जितना अंदर जाते रहते हैं, उतना ही उन्हें लगता है कि और सीखना बाकी है. उन्होंने कहा कि परफेक्शन का उनका ये सफ़र शायद कभी खत्म न हो. आगे बातचीत में उन्होंने बताया कंगना रानौत और आमिर खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया.

 

Advertisement
Advertisement