scorecardresearch
 

Exclusive: एक्टर नहीं होते तो क्या करते Nawazuddin Siddiqui? चौंका देगा जवाब

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की सक्सेस स्टोरी से हर कोई वाकिफ है. नवाज को एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनने में लगभग 15 साल से भी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा है. नवाज के एक्टिंग के प्रति पैशन ने उनके अंदर की हिम्मत को कभी टूटने नहीं दिया है. हालांकि जब नवाज से पूछा गया कि अगर वो एक्टर नहीं होते, तो क्या होते इस सवाल पर नवाज का जवाब चौंका देने वाला है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टर न होते, तो क्या होते नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • पहाड़ों से है नवाज को खास लगाव

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. आज नवाज के पास फिल्मों की लाइनें हैं और इस नए साल में नवाज लगभग पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

आज नवाज भले ही टॉप एक्टर की लिस्ट में हों, लेकिन यहां तक उनकी जर्नी बेहद मुश्किल रही है. एनएसडी से निकलने के बाद नवाज को सक्सेस का स्वाद चखने में लगभग 15 साल से भी ज्यादा लगे हैं. फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स से अपने करियर की शुरूआत करने वाले नवाज के कंधे पर अब पूरी फिल्म का भार होता है. 

Exclusive: बॉलीवुड की पार्टियों में मुझे बहुत फेकनेस नजर आती है, बोले Nawazuddin Siddiqui

एक्टर नहीं, तो साधू-संत होते नवाज 

नवाज के स्ट्रगल से तो पूरी दुनिया वाकिफ है लेकिन क्या कभी सोचा है कि इतने सालों के स्ट्रगल पर अगर नवाज ने हार मान ली होती थी, तो आज वे क्या कर रहे होते. ये सवाल जब आजतक डॉट इन ने नवाज से किया, तो उनका जवाब वाकई में हैरान कर देने वाला था. नवाज ने बताया कि वे अगर एक्टर नहीं होते, तो मॉन्क जरूर होते. 

Advertisement

15 दिन रह चुके हैं धर्मशाला की मोनेस्ट्री में 

नवाज ने बताया, मैं अगर एक्टर नहीं होता, तो मैं मॉन्क (साधू-संत) होता. आप यकीन नहीं करेंगी, मैंने इसकी कोशिश भी की है. मैं धर्मशाला भी गया, वहां 15 दिनों तक वहां रहा और उसे जॉइन किया था.

Exclusive: Nawazuddin Siddiqui ने OTT प्लेटफॉर्म से तौबा करने पर तोड़ी चुप्पी, 'जबरन ठूंसा जा रहा सेक्स और वॉयलेंस'

पहाड़ों में चला जाऊं 

नवाज आगे कहते हैं, ग्रैजुएशन के बाद से ही मेरी ख्वाहिश थी कि मैं मॉन्क बनूं लेकिन वो तो नहीं हो पाया फिर मैं एक्टर बन गया. पता नहीं मेरे दिमाग में यह बात दसवीं क्लास से है कि मैं पहाड़ों में चला जाऊंगा और साधू संत बन जाऊंगा.

जिस दिन एक्टिंग से हुआ बोर, चला जाऊंगा 

नवाज कहते हैं, जब तक मैं अलग-अलग किरदार कर रहा हूं और लोगों को असहज कर रहा हूं, तबतक मेरे लिए एक्टिंग का जुनून रहेगा. अगर मैं एक जैसा किरदार करने लगूं, तो फिर मैं बोर हो जाऊंगा और तब तो पक्का मॉन्क बन जाऊंगा. मेरा कोई भरोसा नहीं, शायद मैं चला भी जाऊं.

Advertisement
Advertisement